ACB-EOW Raid: RI भर्ती परीक्षा पेपर लीक में बड़ा खुलासा, रायपुर के दो अफसर गिरफ्तार...

छत्तीसगढ़ में RI प्रमोशन घोटाले पर ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में RI प्रमोशन परीक्षा में बड़े पेपर-लीक मामले का पर्दाफाश हुआ है।
ACB-EOW ने रायपुर में ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए दो सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने मोटी रकम लेकर परीक्षा का पेपर बाहर किया था।

गिरफ्तार हुए ये दो अधिकारी

पकड़े गए अधिकारी—

  • वीरेंद्र जाटव – सहायक सांख्यिकी अधिकारी, आयुक्त भू-अभिलेख कार्यालय, रायपुर

  • हेमंत कौशिक – सहायक सांख्यिकी अधिकारी, उप आयुक्त भू-अभिलेख कार्यालय, रायपुर

दोनों पर पेपर लीक कराने और अनियमित चयन प्रक्रिया में शामिल होने के गंभीर आरोप लगे हैं।

20 जगहों पर एक साथ छापे – 7 जिलों में हड़कंप

19 नवंबर की सुबह ACB-EOW ने राज्यभर में बड़ी छापेमारी की थी।
जिसमें —

  • रायपुर

  • बिलासपुर

  • दुर्ग

  • और अन्य जिलों सहित कुल 7 जिलों में 20 ठिकानों पर रेड मारी गई।

यह कार्रवाई अवैध संपत्ति अर्जन, अनियमित नियुक्तियों और पेपर लीक की शिकायतों के आधार पर की गई।

पूछताछ जारी, और भी गिरफ्तारियां संभव

ACB-EOW ने मामला दर्ज कर संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों से पूछताछ तेज कर दी है।
जांच एजेंसियों को शक है कि इस घोटाले में और भी अधिकारियों की भूमिका सामने आ सकती है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *