नई दिल्ली|News T20: पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दिन एक ऐतिहासिक दिन होगा. उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में आने की अपील भी की.
हरभजन सिंह ने कहा कि मैं निश्चित रूप से मंदिर जाऊंगा. मैं धर्म और भगवान में दृढ़ विश्वास रखता हूं. मैं आशीर्वाद लेने के लिए हर मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे जाता हूं. जब भी मौका मिलेगा मैं मंदिर जाऊंगा. इसमें कोई संदेह नहीं है. यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे जीवनकाल में ही मंदिर का उद्घाटन हो रहा है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं, जिनके नेतृत्व में मंदिर का निर्माण हो रहा है.
‘भगवान राम हम सभी के.. ऐतिहासिक दिन’
हरभजन सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि देश के लोगों को मेरी शुभकामनाएं. प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. जितना संभव हो उतने लोगों को कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए और आशीर्वाद लेना चाहिए. यह एक ऐतिहासिक दिन है. भगवान राम हम सभी के है. यह बड़ी बात है कि भगवान राम का मंदिर उनके जन्मस्थान पर बन रहा है. सभी को जाना चाहिए.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या में उत्साह
22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को लेकर जहां अयोध्या शहर उत्साह से भरा हुआ है, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या में तैयारियों का जायजा लिया. सभी शास्त्रीय परंपराओं का पालन करते हुए प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में संपन्न किया जाएगा. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त निकाला गया है. इसी मुहूर्त में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.