रायपुर। राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक युवक को टेलीग्राम के माध्यम से टास्क दिलाने के नाम पर ₹11.22 लाख की ठगी का शिकार बनाया गया। गोलबाजार क्षेत्र निवासी प्रतीक खण्डाईतमेहर (36 वर्ष) ने इस मामले की शिकायत गोलबाजार थाने और साइबर क्राइम सेल में की है।

महिला ने Easemytrip की HR बनकर किया संपर्क

11 जनवरी 2025 को प्रतीक को ‘ज्योति’ नाम की महिला का फोन आया, जिसने खुद को Easemytrip कंपनी से जुड़ा HR बताया। महिला ने ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर रोजाना ₹500 से ₹1000 तक कमाई का लालच दिया।

इसके बाद प्रतीक को टेलीग्राम पर Aiswarya N नामक HR से जोड़ा गया, जिसने उसे eazytrip.shop/booking लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर बैंक डिटेल्स भरने को कहा।

टास्क के बदले मिले पहले ₹779, फिर शुरू हुई ठगी

प्रतीक को शुरुआत में 14 जनवरी को 16 टास्क पूरे करने पर ₹779 मिले, जिससे उसका विश्वास पक्का हो गया। इसके बाद 15 से 20 जनवरी के बीच टास्क देने के बहाने उससे बार-बार अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए गए

कुल 11 लाख रुपये भेजे इन खातों में

पीड़ित ने भगवती लाल जाट, गौरव नायक, धग्गा राम, अरबाज खान, सपना भार्वा और निर्मल टाक के खातों में कुल ₹11,22,382 ट्रांसफर किए। उसे 120% बोनस और डेढ़ गुना रिटर्न का झांसा दिया गया।

लेकिन टास्क पूरा होने के बाद भी कोई पेमेंट नहीं हुआ। उल्टा उससे और ₹8 लाख, फिर ₹4 लाख की डिमांड की गई, और पैसे न देने पर धमकियां भी दी गईं।

साइबर सेल कर रही बैंक खातों और टेलीग्राम ग्रुप की जांच

23 जनवरी को प्रतीक ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज की और 29 अप्रैल को गोलबाजार थाने में लिखित आवेदन दिया। थाना प्रभारी के अनुसार, टेलीग्राम ग्रुप, बैंक ट्रांजैक्शनों और संबंधित खातों की जांच जारी है। साइबर सेल आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

पीड़ित मानसिक तनाव में, कर्ज लेकर भरा पैसा

प्रतीक ने बताया कि यह राशि उसने परिवार, जान-पहचान वालों और पर्सनल लोन से जुटाई थी और अब वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है। इस मामले ने एक बार फिर ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *