अंबिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सकालो स्थित वन विश्राम गृह के बगल में देशी महुआ शराब निर्माण इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका कमल सिंह अपने दो सहयोगियों के साथ कर रहा था। उसने यू ट्यूब से देशी महुआ शराब निर्माण की प्रक्रिया देखी थी। यू ट्यूब से उसने महुआ में मिलाए जाने वाले दूसरी सामग्रियों की जानकारी भी प्राप्त की थी।
आरोपित कमल सिंह के वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी होने की बात सामने आ रही है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की गई है। जिस तरीके से आरोपित ने वन विश्राम गृह के समीप देशी महुआ शराब निर्माण का कारखाना चलाना शुरू किया था उससे पूरा संदेह है कि कुछ वन कर्मचारी का सहयोग भी उसे मिल रहा था। इस मामले में पुलिस ने एक अपचारी बालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित कमल सिंह (28) व मोहित सिंह उर्फ़ भगत (26) ग्राम कुड़केल अहीरपारा थाना बतौली के रहने वाले हैं।
इनके द्वारा पिछले कई माह से देशी महुआ शराब निर्माण का धंधा किया जा रहा था। लाखों रुपये का देशी महुआ शराब निर्माण कर इन्होंने खपा दिया था।सीएसपी स्मृतिक राजनाला ने बताया कि आरोपित कमल सिंह ने वर्ष 2018 में रायपुर इंजीनियरिंग कालेज के बीई की पढ़ाई की है। उसने बताया है कि यू ट्यूब से उसने देशी महुआ शराब निर्माण तथा इसके सड़ाने की विधि सीखी थी। धंधा चल निकलने पर उसने गांव के दो लड़कों को भी बुला लिया था। आरोपितों से 460 लीटर महुआ शराब, 20 हजार नकद तथा 300 किलोग्राम महुआ पास, 800 लीटर गुड पास कुल 1100 किलो बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपितों द्वारा देशी महुआ शराब निर्माण के लिए कोयला का उपयोग भट्ठी जलाने के लिए किया जाता था।
भारी मात्रा में कोयला भी बरामद किया गया है। सीएसपी ने बताया कि घटना स्थल से महुआ शराब के अलावा 200 लीटर कंटेनर में 100 किलोग्राम महुआ पास, 200 लीटर कंटेनर में 200 किलोग्राम महुआ पास कुल 300 किलोग्राम महुआ पास, 500 लीटर का कंटेनर में 500 लीटर गुड पास, 300 लीटर गुड़ पास से भरा हुआ कंटेनर के साथ दो नग 500 लीटर का खाली पानी टंकी, 300 लीटर का एक खाली नीला कंटेनर ,200 लीटर का तीन नग खाली कंटेनर कुल छह नग कंटेनर, नौ नग डेकची, एग्जास्ट फैन दो नग, दो नग नापक यँत्र, दो नग हीटर, एक टुल्लू पम्प पाइप सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। आरोपितों द्वारा बताया गया कि झोपड़ी में अवैध महुआ शराब का निर्माण करने हेतु भट्टी बनाकर भारी मात्रा मे अवैध महुआ शराब बनाई जा रही थी।विधि से संघर्षरत बालक को न्यायिक अभिरक्षा मे बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। दो आरोपितों को रिमांड पर भेजा गया है।