पल्सर सवार युवक का सिर ट्रैक्टर के चक्के में आया, मौके पर दर्दनाक मौत...

भिलाई। स्मृति नगर चौकी, सुपेला थाना क्षेत्र में आज दोपहर 3:00 बजे से 3:30 बजे के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक पल्सर सवार युवक की ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक युवक भिलाई से दुर्ग की ओर अपनी पल्सर बाइक क्रमांक CG 07 BR 1922 पर जा रहा था।

उसी दौरान वह एक ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रहा था। बाइक सवार युवक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर के पिछले छक्के में आ गया। ट्रैक्टर चालक ने बिना देखे ही आगे बढ़ते हुए युवक के सिर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी तुरंत स्मृति नगर चौकी को दी।

चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान की जा रही है और उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है और इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है। ट्रैक्टर चालक की भी जानकारी जुटाई जा रही है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि सड़क हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय हमेशा सतर्क रहें।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *