
रायगढ़ के टिकरापारा में सनसनीखेज बच्चा चोरी का प्रयास
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां आधी रात को घर में घुसकर एक युवक ने 10 महीने के मासूम को चुराने की कोशिश की। यह घटना जूट मिल थाना क्षेत्र के टिकरापारा वार्ड क्रमांक 41 की है।
रात 2 बजे बोरी में भर रहा था बच्चा, परिजन की नींद खुली तो मचा हड़कंप
राज सारथी का परिवार रात करीब 2 बजे गहरी नींद में था। उनका 10 महीने का बेटा अपनी दादी पिंकी सारथी के साथ पास के कमरे में सो रहा था। इसी दौरान उड़ीसा निवासी एक युवक घर में घुसा और बच्चे को बोरी में भरने लगा। लेकिन बच्चे की हलचल और आवाज से परिजन जाग गए।

घरवालों ने पकड़ा, बांधा और रात भर की जमकर पिटाई
परिजनों ने जब देखा कि कोई अजनबी युवक उनके बच्चे को ले जाने की कोशिश कर रहा है, तो तुरंत उसे दबोच लिया और उसके हाथ-पैर बांध दिए। फिर शुरू हुई आरोपी की रातभर की पिटाई। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए।
उड़ीसा से आया था आरोपी, 3.5 लाख में बेचने की थी डील
पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुरेश मुंडा बताया और कहा कि वह उड़ीसा के सुंदरगढ़ का रहने वाला है। उसने कबूल किया कि वह बच्चे को चुराकर उड़ीसा में एक व्यक्ति कृष्णा को बेचने वाला था, जिसकी डील ₹3.5 लाख में तय हुई थी।
पुलिस को सुबह सौंपा गया आरोपी, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
परिजनों ने पहले वार्ड पार्षद को सूचना दी, फिर पुलिस को बुलाया। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य सहयोगियों की पहचान की जा रही है।
