
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। एक हफ्ते के भीतर हाथियों के हमले में चार लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला सेमरसोत अभ्यारण्य के कादौरा वन परिक्षेत्र का है, जहां घाघरा गांव में हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला।
फसल की रखवाली कर रहा था ग्रामीण
मृतक अपने खेत में मक्के की फसल की रखवाली करने के लिए गया था। इसी दौरान हाथी ने उस पर हमला कर दिया। ग्रामीण को बचने का मौका तक नहीं मिला और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

गांव में दहशत, वन विभाग अलर्ट
लगातार हो रहे हाथी हमलों से इलाके में डर और दहशत का माहौल है। ग्रामीण अब खेतों में जाने से घबरा रहे हैं। वन विभाग ने गांव में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को जंगल व खेतों के पास जाने से बचने की सलाह दी है।
हाथियों के हमले में 4 मौतें, प्रशासन से मदद की मांग
बलरामपुर जिले में एक सप्ताह के भीतर चार लोगों की जान हाथियों के हमले में जा चुकी है। स्थानीय लोग वन विभाग और प्रशासन से ठोस कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
वन विभाग ने जारी की अपील
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि रात के समय खेतों और जंगलों के पास न जाएं और हाथियों की मूवमेंट पर नजर रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
