
हैदराबाद में बनेगा भारत का सबसे बड़ा अंडरवाटर टनल एक्वेरियम, मछलियों के बीच चलने का मिलेगा मौका
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित नेहरू जूलॉजिकल पार्क में जल्द ही भारत का पहला और सबसे बड़ा अंडरवाटर टनल एक्वेरियम बनने जा रहा है। यह प्रोजेक्ट मीर आलम टैंक अर्बन इकोलॉजिकल पार्क डेवलपमेंट के तहत शुरू किया गया है, जो देश-विदेश के पर्यटकों को समुद्र के भीतर चलने जैसा अद्भुत अनुभव प्रदान करेगा।
कांच की सुरंग से दिखेगा समंदर का नज़ारा
इस अंडरवाटर एक्वेरियम में विजिटर्स एक ग्लास टनल के भीतर से गुजरते हुए शार्क, समुद्री कछुए, रंग-बिरंगी मछलियाँ और अन्य जलीय जीवों को बेहद करीब से देख सकेंगे। यहां एडवांस्ड वॉटर फिल्ट्रेशन सिस्टम और आधुनिक तकनीक के माध्यम से जलीय जीवों को प्राकृतिक जैसी परिस्थितियां प्रदान की जाएंगी।

बच्चों और छात्रों के लिए एजुकेशनल ज़ोन भी होगा तैयार
एक्वेरियम के पास एक एजुकेशनल सेक्शन भी तैयार किया जाएगा, जहां समुद्री जीवन से जुड़ी जानकारी, संरक्षण और पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा। यह स्थान पर्यटन, ज्ञान और अनुभव का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बनेगा – खासकर बच्चों और छात्रों के लिए।
पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
तेलंगाना सरकार को उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट हैदराबाद के टूरिज्म को एक नई ऊंचाई देगा। साथ ही इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। यह एक्वेरियम राजस्व का बड़ा स्रोत बन सकता है और शहर की इकोनॉमी को मजबूती देगा।
नेहरू जूलॉजिकल पार्क को बनाया जा रहा है वर्ल्ड क्लास
सरकार की योजना है कि नेहरू जूलॉजिकल पार्क को विश्व स्तरीय चिड़ियाघर के रूप में विकसित किया जाए। इसके तहत सफारी पार्क, नॉक्टर्नल एनिमल सेक्शन और इंटरएक्टिव चिल्ड्रन ज़ोन जैसे कई फीचर्स पहले ही जोड़े जा चुके हैं। अब अंडरवाटर एक्वेरियम इस दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि होगा।
