दुनियाभर में कई ऐसे अजूबे मौजूद हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है. इनमें से कुछ अजूबों को प्रकृति ने बनाया है, तो कुछ का निर्माण इंसानों ने किया है. आज हम आपको एक ऐसे ही अजूबे के बारे में बताने जा रहे हैं. वो अजूबा है दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल (World Deepest Swimming Pool), लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह पूल कहां बना है और कितना गहरा है?
आज हम आपको बताते हैं. यह पूल दुबई में बना है, जिसका नाम ‘डीप डाइव दुबई (Deep Dive Dubai)’ है. दुबई ने जब साल 2021 में इस पूल को दुनिया के सामने पेश किया था, तब इसने न केवल एक नया ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाया, बल्कि वास्तुकला की सीमाओं को भी चुनौती दी थी. 60.02 मीटर (लगभग 197 फीट) की गहराई वाला यह पूल आज भी दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल बना हुआ है.
आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन बता दें कि यह किसी भी अन्य डाइविंग पूल की तुलना में कम से कम 15 मीटर अधिक गहरा है. इसमें 1.4 करोड़ लीटर ताजा पानी भरा हुआ है, जो छह ओलंपिक आकार के स्विमिंग पूल की कुल क्षमता के बराबर है. सालों बीत जाने के बाद भी इस पूल का रोमांच कम नहीं हुआ है और यह आज भी गोताखोरों के लिए एक जादुई दुनिया बना हुआ है.
हालांकि, इस विशाल डाइविंग सेंटर की बनावट किसी साधारण पूल जैसी नहीं है. इसे एक ‘ऑयस्टर’ (सीप) का आकार दिया गया है. यह डिजाइन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की मोतियों की डाइविंग की प्राचीन और गौरवशाली विरासत का सम्मान करता है. पूल के अंदर जाने पर ‘सनकन सिटी’ (डूबा हुआ शहर) का जो नजारा दिखता है, वह आपको किसी और ही ग्रह पर ले जाता है.
यहां डाइविंग केवल पानी में उतरना नहीं है, बल्कि एक पूरी सभ्यता को खोजने जैसा है. गोताखोर यहां पानी के नीचे छोड़ी गई कारों, अपार्टमेंट्स, लाइब्रेरी और यहां तक कि आर्केड गेम्स का आनंद ले सकते हैं. विशेष रूप से डिजाइन किए गए साउंड और लाइटिंग इफेक्ट्स इस अनुभव को और भी ज्यादा सिनेमाई बना देते हैं.
यहां आने वाले पर्यटकों के पास दो तरह के रोमांच का विकल्प होता है. जो लोग टैंक के साथ डाइविंग करना चाहते हैं, उनके लिए ‘स्कूबा डाइविंग’ की सुविधा है और जो अपनी क्षमताओं को परखना चाहते हैं, उनके लिए ‘फ्री डाइविंग’ (बिना ऑक्सीजन टैंक) का विकल्प मौजूद है. सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गहराई में उतरने के दौरान रास्ते में दो ‘एयर-फिल्ड ड्राई रूम’ बनाए गए हैं. ये वे स्थान हैं जहां गोताखोर रुककर थोड़ी राहत ले सकते हैं और पानी के अंदर सूखी जगह का अनुभव कर सकते हैं.
इसके अलावा पूल के अंदर सबसे बड़ा ‘अंडरवाटर फिल्म स्टूडियो’ भी है. यहां डाइविंग के दृश्यों को शूट करने के लिए उन्नत लाइटिंग और 56 कैमरों का नेटवर्क मौजूद है. पूल की तकनीक आज भी दुनिया में बेजोड़ है. पानी के तापमान को हमेशा 30 डिग्री सेल्सियस पर नियंत्रित किया जाता है, ताकि किसी भी मौसम में गोताखोरों को ठंड न लगे.
पानी की स्वच्छता का स्तर इतना ऊंचा है कि नासा (NASA) द्वारा विकसित फिल्टर तकनीक हर छह घंटे में पूरे पानी को साफ कर देती है. यहां का स्टाफ दुनिया भर के बेहतरीन गोताखोरों से बना है, जो शुरुआती लोगों को डाइविंग के गुण सिखाते हैं. पूल के बाहर बैठे दर्शकों के लिए बड़ी कांच की दीवारें लगाई गई हैं, जहां से वे अपने दोस्तों या परिवार को 60 मीटर की गहराई में करतब करते देख सकते हैं. ‘डीप डाइव दुबई’ ने साबित किया है कि दुबई केवल रेत पर ऊंची इमारतें बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि पानी की गहराई में भी असंभव को संभव कर सकता है.