रायपुर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, लूट की वारदात ने खोला गंदे धंधे का राज

रायपुर के स्पा सेंटर से सेक्स रैकेट का खुलासा

रायपुर – राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित Cultural Wellness Centre Spa से पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल, रविवार रात यहां हुई लूट की वारदात की जांच के दौरान पुलिस को ऐसे सबूत मिले, जिन्होंने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर दिया।

लूटकांड से खुला गंदे धंधे का राज

पुलिस के अनुसार, रविवार रात स्पा सेंटर में 1 लाख रुपए से अधिक की लूट हुई थी। जब जांच आगे बढ़ी तो मोबाइल डेटा, चैट रिकॉर्ड और कैमरा फुटेज से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
स्पा में काम करने वाली लड़कियों के मोबाइल गैलरी और चैट हिस्ट्री की जांच में अश्लील बातचीत, ग्राहकों से फोटो शेयरिंग और होटल रूम बुकिंग जैसी गतिविधियों के प्रमाण मिले।

स्पा के बोर्ड और वॉट्सएप चैट से मिला सबूत

जांच के दौरान सबसे अहम सुराग स्पा सेंटर के बाहर लगे बोर्ड पर लिखे मोबाइल नंबर से मिला। पुलिस ने जब इस नंबर की जांच की, तो पता चला कि यही नंबर ग्राहकों के साथ वॉट्सएप पर बातचीत में इस्तेमाल किया जा रहा था।
चैट में “स्पेशल पैकेज”, होटल रूम बुकिंग, और अश्लील डील्स का जिक्र था।

‘मसाज पैकेज’ के नाम पर दिया जाता था गलत सर्विस ऑफर

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस स्पा में आने वाले ग्राहकों को विभिन्न ‘मसाज पैकेज’ ऑफर किए जाते थे। इनमें कुछ “स्पेशल सर्विस” के नाम पर यौन सेवाएं दी जा रही थीं।
यानी, वैलनेस और थेरेपी की आड़ में यह सेंटर लंबे समय से गैरकानूनी गतिविधियों का अड्डा बना हुआ था।

पुलिस की कार्रवाई जारी

फिलहाल, पुलिस ने स्पा संचालक और कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी यह भी पता लगाने में जुटे हैं कि इस नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल थे और कितने अन्य स्पा सेंटर इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *