हर किसी का दिल और दिमाग अलग तरह से काम करता है. कोई जल्दी से डर जाता है, तो कोई दिल का काफी मजबूत होता है और कुछ भी करने में हिचकता नहीं है. एक ऐसे ही शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऐसा स्टंट कर रहा है कि देखने वालों को रोंगटे खड़े हो जाते हैं. एक बार को तो ऐसा लगता है कि वो ज़िंदा बच पाएगा या नहीं?

स्काईडाइविंग के बहुत से वीडियो आपने देखे होंगे, जहां पर बादलों के ऊपर से लोग धरती पर छलांग लगाते हैं. ये दिखने में डरावना भी होता है और काफी मज़ेदार भी. हालांकि एक शख्स ने सीधा अंतरिक्ष में जाकर धरती पर छलांग लगाई है. उसको ऐसा करते हुए देखेंगे तो आप भी खौफ में आ जाएंगे.

अंतरिक्ष में पहुंचकर धरती पर कूदा शख्स

आप वीडियो में देखेंगे कि Felix Baumgartner नाम के एक मशहूर स्काईजंपर ने अंतरिक्ष से धरती पर छलांग लगाई. उन्होंने ये रिकॉर्ड ब्रेकिंग जंप 1 लाख 28 हज़ार 100 फीट की ऊंचाई से लगाई. उन्होंने 43 साल की उम्र में ये कारनामा कर दिखाया और उन्हें नीचे आने में 4.20 मिनट का वक्त लगा. उन्हें नीचे से मॉनिटर कर रहे लोग उनके फ्रीफॉल के दौरान काफी टेंशन में दिखे क्योंकि वे बहुत छोटे दिख रहे थे.

देखने वाले खौफ में आए

ऑस्ट्रिया के रहने वाले फेलिक्स ने ये कारनामा साल 2012 में 15 अक्तूबर को कर दिखाया था. इसके बाद से उनकी ये जंप विश्व रिकॉर्ड बन चुकी है. इसे यूट्यूब पर Red Bull नाम के चैनल से शेयर किया गया, जिसे करोड़ों लोगों ने देखा. दिलचस्प तो ये है कि उन्हें इतने लंबे वक्त तक फ्रीफॉल करते हुए देखकर लोगों की सांसें अटक रही थीं, लेकिन जब उन्होंने ज़मीन पर लैंड किया, तो वे बिल्कुल ठीक थे.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *