
2.35 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का शुभारंभ
रायपुर– रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज रावतपुरा फेज-2, मठपुरैना में लगभग 2.35 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण परियोजना का शिलान्यास किया।
इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 2 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी, जिसमें 1.5 किलोमीटर डामर रोड और 500 मीटर सीसी रोड शामिल है। यह सड़क स्थानीय नागरिकों के आवागमन को सुगम बनाएगी और क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगी।
“भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार से विकास की गंगा बह रही है” – बृजमोहन अग्रवाल
शिलान्यास समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार — केंद्र, राज्य और नगर निगम — के तालमेल से रायपुर में विकास की गंगा बह रही है।
उन्होंने कहा कि हर वार्ड में सड़कों, नालियों, पानी, बिजली और स्वच्छता के काम तेजी से पूरे किए जा रहे हैं।

“अराजक तत्व विकास में बाधा डालते हैं”
सांसद ने कहा कि कुछ अराजक तत्व विकास कार्यों में बाधा डालने की कोशिश करते हैं। ये लोग सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, जैसे नलों, बल्बों, ट्यूबलाइटों को तोड़ना या सड़कों को खराब करना।
उन्होंने कहा कि ऐसा आचरण समाज और शहर दोनों के हित में नहीं है, क्योंकि इससे विकास की रफ्तार पर असर पड़ता है।
“सरकारी संपत्ति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है”
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “सरकारी संपत्ति हमारी सामूहिक संपत्ति है। इसकी सुरक्षा और देखभाल हम सबकी जिम्मेदारी है।”
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सरकारी संसाधनों की रक्षा करें ताकि विकास कार्यों की गति और तेज हो सके और आने वाली पीढ़ियों को भी इसका लाभ मिल सके।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की मौजूदगी
इस अवसर पर विधायक सुनील सोनी, महापौर मीना चौबे, जोन अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, पार्षद रवि सोनकर और रमेश सपहा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
