भारत-ब्रिटेन संबंधों में नया आयाम: लोकतंत्र पर आधारित साझेदारी और रोजगार के अवसर – पीएम मोदी

मुंबई में पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर की मुलाकात

मुंबई। भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने और नए रोजगार अवसरों के सृजन पर जोर दिया। चर्चा के केंद्र में विजन 2035 रोडमैप और व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौता (CETA) रहा।

क्या बोले पीएम मोदी?

संयुक्त बयान में पीएम मोदी ने कहा –

  • “भारत और ब्रिटेन के रिश्तों की नींव लोकतंत्र है।”

  • “व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते से आयात लागत कम होगी, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और व्यापारिक गतिविधियां तेज होंगी।”

  • “यह समझौता उद्योगों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए फायदेमंद होगा।”
    मोदी ने इस मुलाकात को भारत-यूके साझेदारी में नए जोश का प्रतीक बताया।

ब्रिटिश पीएम स्टार्मर का बयान

ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने कहा –

  • “हम भविष्य पर केंद्रित एक नई आधुनिक साझेदारी बना रहे हैं।”

  • “भारत-यूके व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (CETA) दोनों देशों के लिए विकास का लॉन्चपैड है।”

  • “यह सिर्फ एक समझौता नहीं बल्कि रोजगार और विकास की नई दिशा है।”

सीईओ फोरम और ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में भागीदारी

दोनों नेता इंडिया-यूके सीईओ फोरम और ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में भी शामिल होंगे। इन आयोजनों से व्यापार, तकनीक और निवेश सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में अहम साझेदारी

अमेरिका की टैरिफ नीतियों से वैश्विक आर्थिक अस्थिरता के बीच भारत-ब्रिटेन साझेदारी को एक नई स्थिरता और मजबूती के रूप में देखा जा रहा है। ब्रिटिश पीएम इस दौरे पर 125 सदस्यीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ आए हैं, जिसमें शीर्ष उद्यमी, निवेशक और शिक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल हैं।

तकनीकी और रक्षा क्षेत्र में सहयोग

दोनों देशों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, दूरसंचार और रक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया है। लक्ष्य है कि 2030 तक तकनीकी क्षेत्र का मूल्य एक लाख करोड़ पाउंड तक पहुंचे और व्यवसायों के लिए निवेश के नए अवसर खुलें।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *