रायपुर – सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में देश के पहले गृह मंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज गुरुवार को रायपुर में ‘सरदार 150 @ यूनिटी मार्च पदयात्रा’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह पदयात्रा दोपहर 3:00 बजे दानी स्कूल से प्रारंभ होकर कालीबाड़ी चौक, कोतवाली चौक, सदर बाजार, आजाद चौक, तत्यापारा चौक, रामसागर पारा, राठौर चौक, गुरु नानक चौक, देशबंधु संघ, स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक, पीली बिल्डिंग होते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल चौक, फाफाडीह पर सम्पन्न होगी।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विद्यार्थियों, युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों से बड़ी से बड़ी संख्या में इस ऐतिहासिक पदयात्रा में शामिल होने की अपील की है। सांसद अग्रवाल ने कहा कि “सरदार पटेल जी ने जिस अटूट राष्ट्रभाव और अदम्य संकल्प से देश को एक सूत्र में पिरोया, वह हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह पदयात्रा उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने और एकता, समरसता व राष्ट्रहित के संकल्प को दोहराने का अवसर है।
आप सभी से अपील है कि इसमें शामिल होकर इसे सफल बनाए।उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सरदार पटेल की भावनाओं के अनुरूप मजबूत, आत्मनिर्भर और अखंड भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहा है। रायपुर शहर में यह पदयात्रा एकता, समरसता और देशभक्ति के स्वर से गूंजेगी।
सैकड़ों कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन, युवा और नागरिक इसमें भाग लेकर सरदार पटेल के प्रति अपनी श्रद्धा और राष्ट्र के प्रति समर्पण व्यक्त करेंगे। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित यह पदयात्रा न केवल सरदार पटेल के विचारों को जनमानस तक पहुंचाएगी, बल्कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के मंत्र को साकार करने का संकल्प भी दोहराएगी।