
अक्सर कहा जाता है कि अच्छे पड़ोसी सुखद जीवन का अहम हिस्सा होते हैं, लेकिन अगर वही पड़ोसी अजीब हरकतें करने लगे तो यह सिरदर्द बन सकता है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया जब एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की अजीब आदत का खुलासा किया- वह रोज़ाना अपनी बालकनी में कच्चा मांस टांग देता था. यह घटना एक अपार्टमेंट बिल्डिंग की है जहां रहने वाले एक व्यक्ति ने देखा कि उसके पड़ोसी ने कपड़े सुखाने वाले स्टैंड पर कच्चे मांस के टुकड़े टांग रखे हैं.
अक्सर लोग अपने पड़ोसियों से इतना परेशान हो जाते हैं कि वो झगड़ा शुरू कर देते हैं. हालांकि, समझदार लोग झगड़ा नहीं करते, पर उन्हें पड़ोसियों की अजीबोगरीब हरकतों से गुस्सा तो आता ही है. एक शख्स को भी अपने पड़ोसी की एक हरकत पर इतना गुस्सा आया कि उसने उसकी शिकायत सेक्रेटरी से कर दी और साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उसकी जानकारी दी. दरअसल, शख्स का पहोड़ी अपने घर की बालकनी में मांस सुखा रहा था.

अक्सर कहा जाता है कि अच्छे पड़ोसी सुखद जीवन का अहम हिस्सा होते हैं, लेकिन अगर वही पड़ोसी अजीब हरकतें करने लगे तो यह सिरदर्द बन सकता है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया जब एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की अजीब आदत का खुलासा किया- वह रोज़ाना अपनी बालकनी में कच्चा मांस टांग देता था.
यह घटना एक अपार्टमेंट बिल्डिंग की है जहां रहने वाले एक व्यक्ति ने देखा कि उसके पड़ोसी ने कपड़े सुखाने वाले स्टैंड पर कच्चे मांस के टुकड़े टांग रखे हैं. शुरुआत में उसे लगा कि शायद कोई गलतफहमी है, लेकिन जब यह हर दिन होने लगा तो वह परेशान हो उठा. कई लोगों ने अनुमान लगाया कि पड़ोसी “ड्राई एजिंग” यानी मांस को विशेष तापमान और वातावरण में लटकाकर उसका स्वाद बढ़ाने की प्रक्रिया कर रहे होंगे लेकिन यह प्रक्रिया आमतौर पर नियंत्रित ठंडी जगहों या विशेष कैबिनेट में की जाती है, जहां तापमान, हवा और नमी पर पूरा नियंत्रण होता है. खुले वातावरण में इसे करना न केवल असुरक्षित है बल्कि बीमारी फैलाने का खतरा भी बढ़ा देता है.
पड़ोसी ने बालकनी में सुखाया कच्चा मांस
वह व्यक्ति, जो अब तंग आ चुका था, अपनी समस्या लेकर बिल्डिंग प्रबंधन के पास पहुंचा लेकिन शिकायत करने के बाद उसे डर हुआ कि कहीं उसने ज़रूरत से ज़्यादा प्रतिक्रिया तो नहीं दे दी. इस उलझन में उसने Reddit नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लोगों की राय मांगी और साथ ही मांस के टुकड़ों की तस्वीरें भी साझा कीं.
पोस्ट में उसने लिखा- “मेरा पड़ोसी अपनी बालकनी में कच्चा मांस टांगता है. मुझे लगा शायद मैं ज़्यादा सोच रहा हूं, लेकिन जब नीचे वाले पड़ोसी ने शिकायत की कि उसकी बालकनी पर ऊपर से कोई अजीब-सी तरल चीज़ गिर रही है और बदबू आ रही है, तब मुझे सारा मामला समझ आया.”
