
मोहला-मानपुर, छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार कर दिया। एक पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या कर दी। पीड़ित युवक शादी समारोह में शामिल होने ससुराल आया था, जहां उसका प्लान के तहत कत्ल कर दिया गया।
ससुराल में शादी समारोह, लेकिन मौत बनकर आई पत्नी की साजिश

मृतक संजीव मांझी, ग्राम उरझे (मानपुर थाना क्षेत्र) का निवासी था। 13 अप्रैल को वह अपने ससुराल ग्राम बोगाटोला में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था। लेकिन कुछ ही घंटों बाद वह अचानक लापता हो गया।
17 अप्रैल को उसकी सड़ी-गली लाश बिरझूटोला गांव की झाड़ियों में छिपी मिली, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने खोला हत्या का राज – पत्नी और प्रेमी की थी खौफनाक साजिश
शुरुआती जांच में पुलिस ने संदेहास्पद मौत का मामला दर्ज किया और जब जांच आगे बढ़ी, तो सच्चाई बेहद हैरान कर देने वाली निकली।
जांच में सामने आया कि संजीव की पत्नी के युगल कुंजाम नामक युवक से अवैध संबंध थे। दोनों ने मिलकर संजीव को मारने की योजना बनाई।
शराब पिलाने के बहाने ले गए पुल पर, गमछे से घोंटा गला
13 अप्रैल की रात, युगल कुंजाम और उसका साथी धर्मेंद्र संजीव को शराब पिलाने के बहाने मोटरसाइकिल से आमाडुला मार्ग स्थित एक पुल के पास ले गए।
वहां तीनों ने शराब पी, लेकिन इसी दौरान संजीव और युगल के बीच पत्नी से अवैध संबंधों को लेकर विवाद हुआ।
इसी झगड़े के दौरान युगल और धर्मेंद्र ने मिलकर गमछे से संजीव का गला घोंट दिया और शव को झाड़ियों में फेंक दिया।
हत्या का कबूलनामा, तीनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
अब मृतक की पत्नी, प्रेमी युगल कुंजाम और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
