CG में सनकी आशिक का खौफनाक वारदात: गर्लफ्रेंड की चाकू से हत्या, शक था दूसरे से फोन पर बात करने का

अंबिकापुर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर वारदात

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक सनकी आशिक ने पेट्रोल पंप पर काम करने वाली अपनी प्रेमिका की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात का कारण था – आरोपी को शक था कि उसकी प्रेमिका किसी और युवक से फोन पर बात करती है।

विवाद से हत्या तक – पूरी कहानी

पुलिस के अनुसार आरोपी युवक योगेंद्र और मृतका विद्यावती उर्फ भारती (निवासी – बलरामपुर, कुसमी क्षेत्र) के बीच पहले से जान-पहचान थी। दोनों आपस में फोन पर बातचीत भी करते थे। लेकिन योगेंद्र को शक था कि भारती किसी दूसरे युवक से भी फोन पर संपर्क में है। इसी शक ने धीरे-धीरे सनक का रूप ले लिया।

पेट्रोल पंप में हुआ खून से सना हमला

मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे योगेंद्र बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचा। वहां काम कर रही भारती पर उसने बिना कुछ कहे अचानक चाकू से हमला करना शुरू कर दिया।

  • भारती जान बचाने के लिए पेट्रोल पंप परिसर में इधर-उधर भागती रही।

  • आरोपी पीछे-पीछे दौड़कर उस पर लगातार वार करता रहा।

  • कुछ ही देर में युवती लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

आरोपी पकड़ा गया लोगों की मदद से

हमले के बाद योगेंद्र चाकू फेंककर भागने लगा। उसके पास एक लोहे की रॉड भी थी, जिससे वह पकड़ने वालों को डराना चाहता था। लेकिन पेट्रोल पंप के पास मौजूद युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर चाकू और रॉड बरामद कर लिया है। मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है और जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि मृतका पिछले 6 महीने से अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित पेट्रोल पंप में काम कर रही थी और किराए के मकान में रहती थी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *