भिलाई नगर: हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी (HTC) के संस्थापक स्वर्गीय सेठ बीरा सिंह की पुण्यतिथि 3 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस अवसर पर उनके सुपुत्र और HTC के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।

जनहित में मिलेगा शव वाहन और फ्रीजर

इस पुण्यतिथि पर HTC परिवार ने शहरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है।

  • एक शव वाहन एसबीएस हॉस्पिटल (पावर हाउस) परिसर में उपलब्ध रहेगा।

  • इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा, जिससे लोग जरूरत पड़ने पर सीधे संपर्क कर सकेंगे।

  • इसके साथ ही दो शव फ्रीजर भी शहर को समर्पित किए जाएंगे।

गुरुद्वारों में उपलब्ध होंगे शव फ्रीजर

HTC परिवार की ओर से:

  • एक शव फ्रीजर कोहका गुरुद्वारा को दिया जाएगा।

  • दूसरा शव फ्रीजर सुपेला गुरुद्वारा को प्रदान किया जाएगा।
    जरूरतमंद लोग अपने परिजनों के शव को सुरक्षित रखने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों से संपर्क कर फ्रीजर का लाभ उठा सकेंगे।

सेठ बीरा सिंह की प्रेरणा बनी सेवा की भावना

इंद्रजीत सिंह छोटू ने बताया कि उनके पिता सेठ बीरा सिंह ने जीवनभर जनसेवा और जरूरतमंदों की मदद को प्राथमिकता दी। भले ही वे आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी सोच और सेवा भावना आज भी HTC परिवार के लिए प्रेरणादायक है। उसी प्रेरणा से उनकी पुण्यतिथि पर HTC परिवार शहरवासियों को शव वाहन और दो शव फ्रीजर जैसी तीन महत्वपूर्ण सौगात दे रहा है

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *