20 साल से बंद केमिकल फैक्ट्री का दरवाज़ा खुला — अंदर मिला ऐसा खजाना कि दुनिया रह गई हैरान

➡️ 20 साल बाद खुला फैक्ट्री का रहस्यमयी दरवाज़ा

सोशल मीडिया पर एक अर्बन एक्सप्लोरर ने 20 साल से बंद पड़ी एक पुरानी फैक्ट्री के अंदर की तस्वीरें साझा कीं, जिन्हें देखकर हर कोई दंग रह गया। यह फैक्ट्री कभी कार्बोनेटेड सोडा बनाने के लिए मशहूर थी, लेकिन दो दशक पहले इसे पूरी तरह बंद कर दिया गया था।

जब एक्सप्लोरर अंदर पहुंचा, तो लगा जैसे समय वहीं थम गया हो।

➡️ कंट्रोल रूम की हालत देखकर उड़े होश

फैक्ट्री के कंट्रोल रूम की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।
यहां मौजूद चीजें आज भी उसी तरह रखी थीं—

  • पुराने कंप्यूटर

  • मोटी धूल से ढके कीबोर्ड

  • इंस्ट्रक्शन मैनुअल

  • टेबल–चेयर

  • बिखरे हुए पेपर्स

सब कुछ ऐसा लग रहा था जैसे 20 साल पहले कर्मचारियों ने सबकुछ उसी दिन यहीं छोड़ दिया हो।

➡️ मशीनें देखकर याद आ गया 90 का दशक

कमरे की मशीनें और उपकरण इतने पुराने थे कि लोग इसे देखकर प्री-डिजिटल युग याद करने लगे।
कई यूजर्स ने कहा कि इन्हें देखकर ब्लैक एंड व्हाइट टीवी, पुराने कलर फोन और प्रिंटर मशीनों का जमाना याद आ गया।

➡️ फैक्ट्री के बाहर भी दिखा बीते दौर का मंजर

फैक्ट्री परिसर में—

  • पुराने रेलवे ट्रैक

  • सामान ढोने वाले पाथवे

  • जंग लगे पाइपलाइन

सब कुछ वैसा ही पड़ा मिला। चूंकि फैक्ट्री कई वर्षों से बंद थी, स्थानीय लोगों को भी इस जगह के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं थी।

➡️ एक्सप्लोरर ने लोकेशन रखी सीक्रेट

यह फैक्ट्री यूके के एक रिमोट क्षेत्र में स्थित है, लेकिन एक्सप्लोरर ने सुरक्षा कारणों से लोकेशन का खुलासा नहीं किया।
उसने बताया कि यहां तक पहुंचने के लिए उसे—

  • घने जंगल

  • दलदली क्षेत्र

  • बंजर जमीन

सब पार करनी पड़ी।

लॉकडाउन के बाद से अर्बन एक्सप्लोरिंग काफी लोकप्रिय हुआ है, लेकिन ऐसी जगहों को आमतौर पर सीक्रेट रखा जाता है ताकि भीड़भाड़ से उनकी ऑथेंटिसिटी खराब न हो।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *