
रायपुर: राजधानी के पंडरी इलाके में स्थित प्रसिद्ध कपड़ा शोरूम श्री शिवम् में एक शातिर चोर ने बुर्के की आड़ लेकर 30 लाख की चोरी को अंजाम दिया। चोरी की यह वारदात इतनी चालाकी से की गई कि शोरूम का गार्ड सोता रह गया और चोर आराम से कैश लेकर फरार हो गया। घटना का खुलासा अगली सुबह स्टाफ के शोरूम खोलने पर हुआ।
चोरी का फिल्मी प्लान: कैसे दिया वारदात को अंजाम?
जानकारी के अनुसार, चोर रात 10:30 बजे बुर्का पहनकर ग्राहक बनकर शोरूम में घुसा। उसने कपड़े देखने का बहाना बनाया और चौथी मंजिल के वॉशरूम में छिप गया।

-
शोरूम बंद होने के बाद, रात करीब 1 बजे, वह चुपचाप बाहर निकला।
-
कैश काउंटर का लॉक तोड़ा और 30 लाख रुपये चुरा लिए।
-
रस्सी के सहारे छत से नीचे उतरा और फरार हो गया।
बैंक बंदी का उठाया फायदा, पहले से रची गई थी साजिश!
तीन दिन की बैंक छुट्टी (शनिवार, रविवार और सोमवार) की वजह से शोरूम के गल्ले में कैश जमा था। पुलिस को शक है कि चोर को इस बात की पूरी जानकारी थी और उसने पूरी योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया।
सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले, स्टाफ की मिलीभगत का शक!
पुलिस ने शोरूम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक अहम सुराग सामने आया।
-
चोर ईयरफोन लगाए दिखा, जिससे शक है कि वह किसी से लगातार निर्देश ले रहा था।
-
उसे शोरूम की पूरी जानकारी थी – कहां कैश रखा है, गार्ड कब ड्यूटी बदलता है, कब स्टाफ घर जाता है।
-
चार मंजिला इमारत से रस्सी के सहारे उतरना आसान नहीं, यह दर्शाता है कि वह या तो पेशेवर अपराधी था या पहले से इस काम की ट्रेनिंग ले चुका था।
क्या चोर शोरूम का ही कोई पूर्व कर्मचारी था? पुलिस कर रही पूछताछ!
पुलिस ने शक के आधार पर शोरूम के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि चोर कहीं शोरूम का कोई पुराना कर्मचारी तो नहीं था, जिसे अंदर की हर जानकारी पहले से थी।
फिलहाल, पुलिस इस हाई-प्रोफाइल चोरी की गुत्थी सुलझाने में जुटी है और शहरभर में इस रहस्यमयी चोरी की चर्चा हो रही है।
