हर इंसान का सपना होता है कि उसका एक अपना घर हो, जिसके छत के नीचे वो अपनो के साथ सुकून से रह सके. लेकिन सभी का सपना पूरा नहीं होता है. कुछ लोग ताउम्र किराए के मकान में ही रह जाते हैं, लेकिन कुछ लोग छोटे से टुकड़े में भी अपना घर बना लेते हैं. इनमें से कुछ घरों को देखने के बाद हैरानी भी होती है. आज हम आपको एक ऐसा ही घर दिखाने जा रहे हैं, जिससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

देखने में ये घर एक तरफ से महज 2 फीट चौड़ा है, लेकिन इसके नीचे दुकानें बनी हुई हैं, तो ऊपर में मकान बना है. इसमें लोग रहते भी हैं, क्योंकि ऊपर विंडो एसी लगा हुआ दिख रहा है. हालांकि, इंजीनियर ने इसे कैसे डिजाइन किया होगा, लोग कैसे ऊपर जाते होंगे, ये फोटो देखकर अंदाजा लगा पाना मुश्किल है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर नम्मा पोंडी (Namma Pondy) ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि अपने सिविल इंजीनियर दोस्त को टैग करो. हालांकि, यह फोटो कहां का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन घर को देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा.

भला दो फीट में कोई कैसे तीन मंजिला इमारत खड़ा कर सकता है? आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि रोड के किनारे यह घर बना हुआ है. अभी ऊपरी मंजिल पर काम चल ही रहा है. ग्राउंड फ्लोर पर भी छज्जा डाला गया है, जिसे खंभे के सहारे रोका गया है. लेकिन क्या यह घर वाकई में इतना कम चौड़ा है? सवाल आपके जेहन में भी उठ रहा होगा. ऐसे में वीडियो को ध्यान से देखने की आवश्यकता है.

 

जिस एंगल से वीडियो बनाया गया है, उधर से घर पतला है. लेकिन ऐसा लगता है कि दूसरी ओर यह घर अच्छा-खासा चौड़ा है. ऐसा इसलिए, क्योंकि ऊपर लगे विंडो एसी को देखिए. वो काफी पीछे दिख रहा है. यानी बिल्डिंग की फोटो जहां से खींची गई है, उस तरह ये 2 से 3 फीट चौड़ा है, लेकिन इसके विपरित दिशा में यह बिल्डिंग 10 से 20 फीट तक चौड़ी हो सकती है.

हालांकि, वीडियो देखकर हम सिर्फ कयास लगा रहे हैं, क्योंकि इतने पतले बिल्डिंग में न तो घर बनाना संभव है और ना ही दुकान बनाना. वैसे सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जैसे ही शेयर किया गया, वो वायरल हो गया. अब तक इस वीडियो को 3 करोड़ 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 6 लाख 26 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.

इस वीडियो पर अब तक 7 हजार 7 सौ से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. अविनाश संतोष ने कमेंट कर इस घर के बारे में लिखा है कि इस घर के पीछे का हिस्सा थोड़ा ज्यादा बड़ा है. यह अय्यर हाउस है, जिसकी कीमत अब ज्यादा हो गई है. हालांकि, यह कहां है कि अविनाश ने यह नहीं बताया.

एक अन्य यूजर ने अपनी महिला मित्र को मेंशन करते हुए लिखा है कि मैं तुम्हारे लिए इस घर को खरीद सकता हूं. तुम और तुम्हारा पति इस घर में बड़ी आराम से रह सकते हैं. एक अन्य यूजर ने इस घर की फाइनल कीमत के बारे में पूछ लिया है. वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं, जो इसे फोटोशॉप का कमाल बता रहे हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *