उत्तर बस्तर कांकेर/ कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार श्रम विभाग की टीम द्वारा जिले के एक बंधक श्रमिक को नामक्कल तमिलनाडु से वापस लाया गया। कलेक्टर डॉ. शुक्ला द्वारा जिले के दुर्गूकोन्दल विकासखण्ड के ग्राम कराकी निवासी अजय कुमार जाड़े पिता धर्मेन्द्र कुमार जाड़े को बंधक बनाने के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करते हुए गठित टीम द्वारा बंधक श्रमिक को मुक्त कराने हेतु एस.एस.बी. पोल्ट्री फार्म जिला नाकक्कल तमिलनाडु के लिए रवाना किया गया था। जिसमें पाया गया कि पिछले 06 महीनों से 14 श्रमिकों को बिना मजदूरी दिये काम कराया जा रहा था।
उक्त संबंध में जिला गठित टीम द्वारा व स्थानीय प्रशासन तमिलनाडु के माध्यम से 14 श्रमिकों को मुक्त कराने की कार्यवाही की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ के 06 मजदूर-कांकेर जिले के 01, बीजापुर-01, दंतेवाड़ा-04 व अन्य राज्य झारखंड, मध्यप्रदेश व पश्चिम बंगाल के श्रमिकों को बंधक बनाकर रखे थे। उक्त श्रमिकों को एस.एस.बी. पोल्ट्री फार्म जिला नामक्कल तमिलनाडु से कुल मजदूरी राशि 05 लाख 18 हजार 314 रूपये का नगद भुगतान कराया गया तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा 30 हजार के मान से सभी श्रमिकों को तत्कालिक सहायता राशि व विमुक्ति प्रमाण-पत्र प्रदाय किया गया।
उक्त टीम में शामिल श्रम विभाग के उप निरीक्षक विवेक साव दल प्रभारी, चाईल्ड लाईन महिला एवं बाल विकास विभाग कांकेर के सुपरवाईजर महेश साहू, सहायक उप निरीक्षक रक्षित केन्द्र कांकेर जयकरन शोरी व आरक्षक रक्षित केन्द्र कांकेर ईश्वर साहू द्वारा कलेक्टर के समक्ष जिले के 01 अवमुक्त श्रमिक अजय कुमार जाड़े को उनके पिता धमेन्द्र कुमार जाड़े को सकुशल सौंपा गया।