रायपुर। राजनांदगांव के खेलप्रेमी युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने जिले के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के विकास के लिए ₹6 करोड़ 4.72 लाख की राशि जारी की है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने X पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ रिप्लेसमेंट, भवन निर्माण तथा सड़क निर्माण कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय राजनांदगांव के खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण है।
युवाओं को मिलेगी आधुनिक सुविधा
नया एस्ट्रोटर्फ लगने से—
-
खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग सुविधा मिलेगी
-
प्रदर्शन क्षमता में वृद्धि होगी
-
प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर तैयारी सुनिश्चित होगी
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह निवेश खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देगा तथा राजनांदगांव को खेल के क्षेत्र में नई पहचान प्रदान करेगा।