
विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक कुछ ही देर में शुरू
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होने जा रही है। यह बैठक शिक्षा क्षेत्र के हजारों बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर आई है। सूत्रों के अनुसार, समान वेतन पर पुनर्नियुक्ति का प्रस्ताव आज कैबिनेट में पेश किया जाएगा।
आंदोलन के बाद मिला था मुख्यमंत्री का आश्वासन

पिछले दिनों बर्खास्त बीएड शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी बात रखी थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने न्यायसंगत हल निकालने का भरोसा दिया और शिक्षकों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया था। अब सरकार की तरफ से औपचारिक निर्णय लिया जाना बाकी है।
हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते हुई थी बर्खास्तगी
छत्तीसगढ़ के 2600 से अधिक बीएड सहायक शिक्षकों को हाई कोर्ट के निर्देश के बाद नौकरी से बाहर कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट का यह स्पष्ट आदेश था कि सहायक शिक्षक के पद के लिए केवल डीएलएड (D.El.Ed) योग्यता मान्य है, जबकि ये सभी शिक्षक बीएड डिग्रीधारी थे। इस तकनीकी आधार पर उन्हें सेवा से हटा दिया गया।
आज की बैठक में मिल सकती है पुनर्नियुक्ति की मंजूरी
आज की कैबिनेट बैठक में इन शिक्षकों को समान वेतन पर नियुक्ति देने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। यदि यह प्रस्ताव पारित हो जाता है, तो यह फैसला हजारों शिक्षकों और उनके परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा।
अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी आ सकते हैं कैबिनेट में
बैठक में शिक्षा के अलावा अन्य विभागों से जुड़े कुछ और महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना है। राज्यभर के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की नजरें आज की बैठक पर टिकी हुई हैं।
