राजनांदगांव। कार का कांच तोड़कर रुपए से भरा बैग चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात को अंर्तराज्यीय चोर गिरोह ने अंजाम दिया था। कार का पीछा कर और मौका मिलते ही रुपए पर हाथ साफ कर लिया। घटना को अंजाम देने वाले नैल्लूर (आंध्रप्रदेश) के संगठित गिरोह के लोग है। आरोपी की गिरफ्तारी में शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की महत्वपूर्ण भुमिका है। गिरफ्तार आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी की पह चान जीवा रतीनम पिता डेविड बाबु उम्र 31 साल निवासी राज मंगलम जिला चेन्नई के रूप में हुई है। प्रार्थी राघवेन्द्र शुक्ला पिता रमेशचन्द्र शुक्ला उम्र 44 साल निवासी कामठी लाईन राजनांदगॉव थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह व्हाईट लेवल एटीएम हिटाची पेमेंट सर्विस कंपनी में कमीशन एजेंट का काम करता है।

21 जुलाई को 11ः00 बजे बंधन बैंक से विभिन्न एटीएम में पैसा डालने के लिए 11.40 लाख रूपये अपने खाता से निकालकर उसे बैग में रखकर कार के माध्यम से खाना खाने राजदूत बार गया था। दोपहर 2 बजे खाना खाकर जब वापस आया तो वह देखा कि उसके कार के कॉच को तोडकर अज्ञात चोर के द्वारा कार में रखे पैसे से भरे बैग को चोरी कर लिया गया। रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध क्रं 540/23 धारा 379 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व मे तत्काल थाना कोतवाली एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। नाकाबंदी करते हुए शहर के चौक चौराहे एवं दुर्ग भिलाई व नागपुर महाराष्ट्र रूट में अलग-अलग टीम बनाकर रवाना किया गया। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का संकलन कर फुटेज एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों का पिछा करते हुए टीम रवाना किया गया था।

मुखबीर के माध्यम से पता चला कि उक्त फुटेज आंध्रप्रदेश के नैल्लूर जिला के 1 आरोपी जीवा रतीनम का होना पाया गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए गठित टीम (पुलिस पार्टी) को आंध्रप्रदेश चेन्नई के लिए रवाना किया गया। उक्त आरोपी का चेन्नई में होना पता चलने पर प्राप्त पते पर घेराबंदी कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। जिसे थाना लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम जीवा रतीनम पिता डेविड बाबु उम्र 31 साल निवासी मकान न0 44 राज मंगलम फस्ट स्ट्रीट विलीबाकम थाना राज मंगलम जिला चेन्नई का रहने वाला एवं अपने तीन साथियों के साथ मिलकर घटना में शामिल होना बताया।

घटना कारित करने के लिए बस के माध्यम से आकर दुर्ग रेल्वे स्टेशन के पास गलत आधार कार्ड देकर मकान किराये पर लेना एवं घटना कारित करने मोटर सायकल के माध्यम से राजनांदगॉव आना एवं बैंक से प्रार्थी के कार का पिछा कर अपने साथियों के साथ मिलकर कार के कॉच को तोडकर पैसा चोरी करना स्वीकार किया। चोरी के पैसे में से 1.4 लाख जप्त किया गया। अन्य आरोपियों की पतासाजी व साक्ष्य संकलन हेतु आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया गया। मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम बनाकर पता तलाश की जा रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *