
स्कूल मैदान के पास मिला महिला का शव, गांव में मचा हड़कंप
अंबिकापुर (Ambikapur): छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सोनवाही गांव के जंगल में 37 वर्षीय महिला सुरमिला राजवाड़े का शव बरामद हुआ है। शव स्कूल मैदान के किनारे खोदे गए गड्ढे में मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि महिला की हत्या की गई थी।
बच्चों ने सबसे पहले देखा शव
घटना जयनगर थाना क्षेत्र के लटोरी चौकी अंतर्गत सोनवाही गांव की है। रविवार दोपहर कुछ बच्चे स्कूल मैदान में खेल रहे थे, तभी उनकी नजर मैदान के पास बने सीपीटी गड्ढे में पड़े शव पर पड़ी।
डर के मारे बच्चों ने गांव वालों को बताया। तुरंत ग्रामीणों ने लटोरी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

25 अक्टूबर से थी लापता, पति ने की पहचान
मृतका के पति हुकुम साय राजवाड़े ने बताया कि उनकी पत्नी 25 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे सब्जी लेकर अंबिकापुर जाने के लिए घर से निकली थी। वह रोज की तरह रात 10 बजे बस से लौटने वाली थी, लेकिन उस दिन वापस नहीं आई।
रातभर इंतजार के बाद सुबह गांव में शव मिलने की खबर मिली। हुकुम साय मौके पर पहुंचे और शव की पहचान सुरमिला राजवाड़े (37 वर्ष) के रूप में की।
पोस्टमॉर्टम में खुलासा – सिर और गले पर गंभीर चोटें
डॉक्टरों की रिपोर्ट में यह सामने आया कि मृतका के सिर के बाएं हिस्से, चेहरे और गले पर गहरी चोटें थीं। महिला की साड़ी अस्त-व्यस्त थी और शरीर पर संघर्ष के निशान पाए गए। इससे साफ है कि सुरमिला ने हमलावर से जोरदार मुकाबला किया था।
इन तथ्यों के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला (धारा 302 आईपीसी) दर्ज किया है।
जांच जारी, लूट की आशंका भी
लटोरी चौकी प्रभारी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी तक हत्यारे की पहचान नहीं हो सकी है। मृतका का मोबाइल फोन और पर्स गायब है, जिससे लूट की आशंका भी जताई जा रही है।
पुलिस टीम ने अंबिकापुर और सोनवाही मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। साथ ही गांव के संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी है।
