उत्तर इंग्लैंड में एक ऐसा नजारा देखने को मिलता है, जिसकी पहली झलक किसी फिल्म के सेट जैसी लगती है. तेज रफ्तार से दौड़ती गाड़ियों के बीच, M62 मोटरवे यानी एक्सप्रेसवे के बिल्कुल बीचों-बीच हरी-भरी घास पर चरती भेड़ों के साथ 18वीं सदी का पत्थर से बना एक पुराना फार्महाउस खड़ा दिखाई देता है. इस जगह का नाम है Stott Hall Farm, जिसे लोग प्यार से “Little House on the Prairie” कहते हैं. यह घर लोगों को इतना रहस्यमय लगता है कि इसके बारे में कई तरह की कहानियां फैल चुकी हैं. आइए जानते हैं, सड़क के बिलकुल बीच खड़े इस घर का असली राज.
दरअसल, लोगों में एक मानना यह है कि 1960 के दशक में जब M62 मोटरवे बनाया जा रहा था, तो यहां रहने वाले किसान केन वाइल्ड (Ken Wild) ने अपनी जमीन बेचने से साफ इंकार कर दिया. कहा जाता है कि मजबूर होकर सड़क बनाने वालों ने घर को हटाने की बजाय सड़क को उसके दोनों ओर से घुमा दिया. यह कहानी तो खूब मशहूर हुई, लेकिन असलियत इससे बिल्कुल अलग थी.
क्यों नहीं हटाया गया Stott Hall Farm? असली कारण
द मिरर के अनुसार, 1983 में BBC के लिए काम करने वाले पत्रकार माइकल क्लेग इस रहस्य को जानने वहां पहुंचे, केन वाइल्ड और उनकी पत्नी बेथ ने बताया कि वो इस जमीन पर 1934 से रह रहे थे. यहां खेती का इतिहास 1737 से भी पुराना है. लेकिन जमीन उनकी थी ही नहीं, बल्कि Yorkshire Water नाम की कंपनी की थी.
केन के अनुसार, सड़क बनाने वाली एजेंसियों को लगा था कि वो घर हटा देंगे. लेकिन बाद में उन्हें पता चला फार्म के नीचे भूगर्भीय दरार (geological fault) थी, जिसके कारण इंजीनियर सड़क को इसके ऊपर नहीं बना सकते थे. जमीन इतना वजन सहन नहीं कर सकती थी, इसलिए मोटरवे को दोनों ओर से घुमाकर बनाया गया. इसी वजह से यह घर बच गया. इस दौरान केन और बेथ की लगभग 70 एकड़ जमीन मोटरवे के निर्माण में चली गई, लेकिन फिर भी वो वहां रहना पसंद करते थे.
फार्महाउस के आंगन में पलट गया ट्रक
इस जगह पर रहना रोमांचक तो था ही, साथ ही जोखिम भी था. एक सुबह एक जोरदार धमाका हुआ. केन और बेथ बाहर दौड़े और देखा कि एक 32-फुट का भारी ट्रक उनके आंगन में पलटा पड़ा था. बेथ ने बताया- “ड्राइवर विंडस्क्रीन तोड़कर बाहर आया और उसे खरोंच तक नहीं आई.” 2009 में यह फार्म जिल और फिल थॉर्प ने खरीद लिया. वो अपने बेटे के साथ यहां रहने लगे.
जिल का कहना है कि- यातायात बहुत पास से गुजरता है लेकिन यहां हमेशा तेज हवा चलती है, जिससे प्रदूषण कम रहता है यूनिवर्सिटी के छात्रों ने यहां की मिट्टी और हवा के नमूने भी लिए और यहां का प्रदूषण बेहद कम पाया गया. जिल कहती हैं- “लोग भले ही इसे वीरान कहते हैं, पर मुझे यह बेहद खूबसूरत लगता है.”
M62 हाईवे- यूके का ‘सबसे ऊंचा’ मोटरवे
.M62 की लंबाई 172 किलोमीटर है.
.यह लिवरपूल, मैनचेस्टर, ब्रैडफोर्ड, लीड्स और Hull को जोड़ता है.
.Pennine Hills के बीच से गुजरने के कारण इसे UK का सबसे ऊंचा मोटरवे कहा जाता है.
.1971 में महारानी ने इस हिस्से का उद्घाटन किया था.
.Stott Hall Farm हाईवे के जंक्शन 22 और 23 के बीच स्थित है.