भारत में सैकड़ों गांव हैं. आप कभी न कभी, किसी न किसी गांव में गए ही होंगे. इन तमाम गांवों में हरियाली, पेड़-पौधे, कच्चे-पक्के मकान, मवेशी आदि नजर आ जाते हैं. पर दुनिया में एक ऐसा भी गांव रहा है, जो आसमान की छांव में नहीं, जमीन के नीचे रहा है.
इस गांव में कभी सैकड़ों लोग रहते थे. जमीन के नीचे ये गांव करीब 200 किलोमीटर लंबी सुरंग में बना था और नीचे ही स्कूल-अस्पताल जैसी सुविधाएं भी मौजूद थीं. आखिर ये कौन सा गांव है और कहां पर है…आइए आपको इसके बारे में सब कुछ बताते हैं.
इंस्टाग्राम यूजर सारा (@sarah_gadhvi) एक ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो दुनिया के एक अनोखे गांव के बारे में जानकारी दे रही हैं. दरअसल, ये गांव वियतनाम के कू-ची टनल हैं. वियतनाम युद्ध के दौरान इसे सैनिकों और अन्य नागरिकों ने छुपने की जगह बनाई थी. वो सालों तक इसके अंदर रहे और अमेरिकी सैनिकों को भनक भी नहीं लगी.
जमीन के नीचे गांव
जमीन के नीचे मौजूद इस टनल को इतना संकरा बनाया गया था कि इसमें दुश्मन सैनिक आसानी से न घुस पाएं. इसके अलावा छोटे-छोटे कमरे भी थे जहां पर स्कूल चलता था, अस्पताल थे और जरूरत की अन्य चीजें भी मौजूद थीं.
यही नहीं, दुश्मन सैनिकों को चकमा देने के लिए सुरंग थीं और कांटे लगे ट्रैप भी थे जिससे सैनिक उसी में फंस कर मर जाएं. कुछ टनल इतने घहरे थे कि बम तक उन्हें नष्ट नहीं कर पाए. उनमें सूरज की रोशनी तक नहीं जा पाती थी. हवा आने-जाने के लिए छोटे-छोटे छेद बनाए गए थे. आज गांव की जगह पर म्यूजियम बना दिया गया है जहां उसके इतिहास के बारे में जानकारी दी गई है.