9वीं छात्रा ने 7 अक्टूबर को नहर में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। 5वें दिन 11 अक्टूबर को लड़की की लाश मिली है। लड़की के मां के मुताबिक छात्रा प्रेग्नेंट हो गई थी। उसका बॉयफ्रेंड भी बेटी को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे वह परेशान थी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक लड़की ने पावर हाउस रोड स्थित सोनालिया नहर में छलांग लगाई थी। नहर में पानी का बहाव तेज था, इस दौरान वहां मौजूद एक यातायात के सिपाही ने जान जोखिम में डाल नहर में छलांग लगाकर उसे बचाने की कोशिश की थी, लेकिन लड़की को बचा नहीं सके। कोरबा जिले से नहर में बही लड़की रायगढ़ जिले के खरसिया के बरगढ़ नहर किनारे झाड़ियों में फंसी मिली है। मां ने बेटी के कपड़ों को देखकर शव की पहचान की है। पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतिका की मां ने बताया कि वह मुड़ापार अंबेडकर बस्ती में रहती हैं। उनकी बेटी कक्षा 9वीं की छात्रा थी। सोमवार की शाम वह एक लड़के के साथ निकली थी, जो उसका बॉयफ्रेंड था। उसके बाद वह घर वापस नहीं आई। उसे लगा वह सहेली के घर पर होगी और वापस आ जाएगी।
मृतिका की मां आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की मौत का कारण संतोष तिवारी है, जो उसकी बेटी को प्रताड़ित करता था। बार-बार पैसे की मांग करता था। यही नहीं वह प्रेग्नेंट भी हो गई थी, जिससे वह बेहद परेशान करता रहता था। युवक के प्रताड़ना के चलते ही बेटी ने जान दी है।
मृतिका की मां ने बताया कि वह एक सोशल वर्कर है और वह एनजीओ के माध्यम से संस्था में काम करती है। जब भी वह घर से बाहर रहती तो युवक घर आया करता था। अक्सर घर पर ही समय बिताया करता था। इसका विरोध करने पर भी युवक नहीं मानता था। उसकी बेटी को ब्लैकमेल करता था।
बताया जा रहा कि युवक संतोष कुमार टीपी नगर के पास मोटर गैरेज का काम करता है, जो दुकान भी चलाता है। मृतिका की मां ने आरोपी युवक संतोष तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।