आरबीआई|News T20: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 के नोटों के बारे में मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी है। साथ ही बताया है कि उन्होंने 7 अक्टूबर, 2023 तक ही 2000 के बैंक नोट वापिस करने की अंतिम तारीख रखी थी।
लेकिन अभी भी आरबीआई ने बताया कि अभी भी ये सुविधा 19 जगहों पर उपलब्ध है।
इसके साथ ही बताया कि 19 मई 2023 के बाद भी आरबीनआई के 19 निर्गम कार्यालय में ये सुविधा जारी है। वहीं, 9 अक्टूबर, 2023 से आरबीआई के सभी इश्यू ऑफिस 2000 रुपए के नोट वापस ले रहे हैं। लेकिन इसके लिए ग्राहकों का बैंक अकाउंट होना जरुरी था। वहीं, केंद्रीय बैंक ने कहा कि देश के निवासी भी 2000 रुपए के नोट पोस्ट ऑफिस के जरिए भी भेज रहे हैं।
आरबीआई ने कहा कि जब 19 मई,2023 को ये घोषणा की गई थी, तो बाजार में 2000 रुपए के नोट चलन में कुल 3.56 लाख करोड़ रुपए थे। वहीं, 31 जनवरी, 2024 तक कुल 2000 रुपए के नोट कुल 8,897 करोड़ रुपए वापस आ गए हैं। जबकि, 19 मई 2023 तक 2000 रुपए के कुल नोट 97.50 फीसदी रुपए बाजार में थे, वे सभी वापस आ गए हैं।