DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाए जाने की उम्मीद काफी वक्त से है. वहीं 7वें वेतन आयोग के वेतन पैकेज के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मार्च 2023 तक कुछ अच्छी खबर मिल सकती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनके महंगाई भत्ते (DA) में मार्च 2023 तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. डीए बढ़ोतरी के अलावा, केंद्र सरकार पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) भी बढ़ा सकती है.

Dearness Allowance and Dearness Relief

सरकारी कर्मचारियों को पता होना चाहिए कि महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) दोनों को साल में दो बार संशोधित किया जाता है- पहले जनवरी में और फिर जुलाई में, और अब जैसा कि नया साल आने ही वाला है, सरकारी कर्मचारियों को डीए बढ़ोतरी की खबर मिल सकती है जो निश्चित रूप से उन्हें खुश करेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो मार्च 2023 तक केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 3 से 5 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी मिलने की संभावना है.

Last DA Hike

केंद्र ने सितंबर 2022 में डीए में बढ़ोतरी की थी, जिससे लगभग 48 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को लाभ हुआ था. सरकार ने डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की थी और उसके बाद कुल महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत पर पहुंच गया. सितंबर बढ़ोतरी से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 34 प्रतिशत डीए मिल रहा था, जिसे मार्च 2022 में 3 प्रतिशत बढ़ा दिया गया था.

7th Pay Commission DA

हालांकि इससे पहले सरकार ने कोविड महामारी के दौरान डीए बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की थी. 1 जुलाई, 2021 से सरकार ने महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. वहीं जुलाई 2021 से DA 17 से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया गया था. फिलहाल केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 38 फीसदी DA हासिल हो रहा है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *