पिछले महीने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में केंद्र सरकार ने 4 फीसदी का इजाफा किया था। जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया। अब एक बार फिर से जुलाई में महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी हो सकती है।
केंद्र सरकार जुलाई में एक बार फिर से अगर डीए में 4 फीसदी तक बढ़ोतरी करती है। केंद्र सरकार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आधार पर डीए में बढ़ोतरी करती हैं। सरकार आने वाले महीनों में कितने फीसदी डीए में बढ़ोत्तरी करेगी। इसकी जानकारी 28 अप्रैल को मिल जाएगी।
जनवरी से लेकर जून तक के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (एआईसीपीआई) के आंकड़े आने बाकी हैं। इसी के आधार पर तय होगा कि जुलाई में कितना महंगाई भत्ता बढ़ेगा? अभी तक इंडेक्स पर महंगाई भत्ता 43.79 पहुंच चुका है।
मार्च महीने का एआईसीपीआई डेटा आना बाकी हैं। जो 28 अप्रैल तक आने का अनुमान है। जिसके आधार पर सरकार आगामी महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होगी। ये तय करेगी।
अगर एआईसीपीआई की ओर से जारी रिपोर्ट में महंगाई दर बढ़ी तो मोदी सरकार जुलाई में एक बार फिर महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है।
अगर केंद्र सरकार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी करती है। तो कर्मचारियों और पेंशनधारियों की सैलरी और पेंशन में काफी इजाफा देखने को मिलेगा।
मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 8,000 रुपये है तो उसके वेतन में 720 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होगी। इस हिसाब से कर्मचारियों के वेतन में सालाना 8,280 रुपये की सालाना बढ़ोतरी होगी।
डीए कैलकुलेशन में हो सकता है बदलाव
हर साल दो बार महंगाई भत्ते में जो संशोधन किया जाता है। वो पूरी तरह से छमाही CPI-IW इंडेक्स के आधार पर तय होता है। मार्च के बाद अप्रैल-मई और जून के आंकड़ों को इसमें जोड़ने के बाद जुलाई में होने वाले डीए बढ़ोत्तरी का अनुमान लगाया जाएगा। वहीं इस साल जुलाई में डीए कैलकुलेशन के मौजूदा फॉर्मूले में बदलाव किया जा सकता है।
अभी होता है इस फॉर्मूले का इस्तेमाल
महंगाई भत्ते की मौजूदा दर को बेसिक सैलरी से गुणा करने पर महंगाई भत्ते की रकम निकाली जाती है। प्रतिशत की मौजूदा दर 12 फीसदी है, अगर आपका मूल वेतन 18,000 रुपए डीए (18000 x12)/100 है। महंगाई भत्ते का फीसदी= पिछले 12 महीने का CPI का औसत-115.76. अब जितना आएगा उसे 115.76 से भाग दिया जाएगा। जो अंक आएगा, उसे 100 से गुणा कर दिया जाएगा।