70th Filmfare Awards 2025: ‘लापता लेडीज’ ने रचा इतिहास, जीते 13 अवॉर्ड — ‘गली बॉय’ के रिकॉर्ड की बराबरी की...

अहमदाबाद में चमका फिल्मफेयर 2025 का सितारा

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन अहमदाबाद के ईकेए एरिना में 11 अक्टूबर की रात को किया गया। इस शानदार शाम में बॉलीवुड के तमाम सितारे रेड कार्पेट पर नजर आए और इवेंट में ग्लैमर का तड़का लगाया।
इस बार शो को करण जौहर, मनीष पॉल और शाहरुख खान ने होस्ट किया, जिन्होंने अपनी शानदार एंकरिंग और ह्यूमर से सभी का दिल जीत लिया।

‘लापता लेडीज’ ने जीते 13 अवॉर्ड्स

इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सबसे ज्यादा चर्चा में रही किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies), जिसने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कुल 13 अवॉर्ड्स अपने नाम किए।
यह फिल्म इस साल की बेस्ट फिल्म घोषित की गई और इसके साथ ही ‘लापता लेडीज’ ने फिल्मफेयर इतिहास में सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीतने वाले फिल्मों की सूची में जगह बना ली।

‘गली बॉय’ और ‘ब्लैक’ के रिकॉर्ड की बराबरी

‘लापता लेडीज’ से पहले यह कारनामा ‘गली बॉय’ (2019) ने किया था, जिसने 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 13 अवॉर्ड्स जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया था।
उससे पहले ‘ब्लैक’ (2005) ने 51वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 11 अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रचा था।
अब ‘लापता लेडीज’ ने ‘गली बॉय’ के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए फिल्मफेयर इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है।

‘लापता लेडीज’ को किन कैटेगरी में मिले अवॉर्ड

फिल्म ‘लापता लेडीज’ को कुल 13 कैटेगरीज में फिल्मफेयर ट्रॉफी से नवाजा गया —

  • बेस्ट फिल्मलापता लेडीज

  • बेस्ट डायरेक्टरकिरण राव

  • बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स)प्रतिभा रांटा

  • बेस्ट डेब्यू फीमेलनितांशी गोयल

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसछाया कदम

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टररवि किशन

  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)अरिजीत सिंह (गीत ‘सजनी’)

  • बेस्ट डायलॉगस्नेहा देसाई

  • बेस्ट म्यूजिक एलबमराम संपत

  • बेस्ट लिरिक्सप्रशांत पांडे

  • बेस्ट बैकग्राउंड स्कोरराम संपत

  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनरदर्शन जालन

  • बेस्ट स्क्रीनप्लेस्नेहा देसाई

ओटीटी पर मिली ‘लापता लेडीज’ को नई पहचान

1 मार्च 2024 को रिलीज हुई ‘लापता लेडीज’ ने सिनेमाघरों में भले ही औसत प्रदर्शन किया हो, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसने दर्शकों का दिल जीत लिया।
कम बजट (सिर्फ ₹4-5 करोड़) में बनी यह फिल्म अपनी सादगी, दमदार कहानी और शानदार निर्देशन की वजह से क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों की फेवरेट बन गई।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *