विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को फिल्म इंडस्ट्री में यूं तो काम करते हुए 12 साल हो चुके हैं. लेकिन उन्हें असली पहचान 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (Uri: The Surgical Strike) के रिलीज के बाद मिली. इस फिल्म में विक्की ने लीड रोल प्ले किया था. वह आर्मी अफसर के रूप में हर किसी के दिल पर छा गए थे.
‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ विक्की कौशल के साथ यामी गौतम भी लीड रोल में नजर आईं थीं. विक्की की तरह वह भी इस फिल्म के न्यूकमर एक्ट्रेस थीं. बता दें कि यामी ने साल 2012 में बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म विक्की डोनर थी. विक्की और यामी के अलावा कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना भी नए नए थे. मोहित रैना ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म को निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) ने निर्देशित किया था.
विक्की कौशल को इस फिल्म में पहली बतौर लीड एक्टर के रूप में देखा गया है. अपनी पहली ही बारी में विक्की ने साल 2019 में बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान, ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर ,अक्षय कुमार, संजय दत्त, अजय देवगन और रणवीर सिंह को जबदस्त टक्टर दी थी. लेकिन विक्की फिल्म ने धांसू कमाई कर साल 2019 को यादगार बना दिया था. गली ब्वॉय, दबंग 3,टोटल धमाल,मिशन मंगल, भारत,कबीर सिंह और वॉर जैसी फिल्मों को ‘उरी’ ने जबरदस्त टक्कर दी थी.
‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की कमाई की बात करें तो, इस फिल्म को महज 25 करोड़ रुपये में बनाया गया था. 11 जनवरी 2019 को रिलीज इस फिल्म ने 350 करोड़ कमाकर उस साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई थी. पहले नंबर पर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर थी. तीसरे नंबर पर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह थी.
विक्की कौशल इस फिल्म जरिए खुद को सुपरहिट एक्टर के तौर पर घोषित करने में सक्षम निकले. उन्हें इस उपलब्धि को पाने में 12 साल संघर्ष करना पड़ा था. तब जाकर वह उन्हें वो स्टारडम मिला जो वह चाहते थे.
बता दें कि विक्की कौशल ने अपने करियर की शुरुआत डायरेक्टर अनुराग कश्यप के असिस्टेंट बनने किया था. उन्हें साल 2012 में आई क्राइम ड्रामा गैंग्स ऑफ वासेपुर में अनुराग की सहायता करके अपने करियर की शुरुआत की. वहीं फिल्म में उन्हें फिल्म में उन्हें बेहद मामूली रोल दिया गया था, जिसमें किसी ने उन्हें नोटिस ही नहीं किया लेकिन अनुराग को विक्की की एक्टिंग काफी पसंद आई थी.
इसके बाद उन्हें एक शॉर्ट फिल्म ‘मसान’ में देखने को मिला, जिसे देखने के बाद हर कोई विक्की कौशल का दीवाना बन गया. यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद विक्की के हाथ एक और अनुराग कश्यप की फिल्म लगी, जिसका नाम था ‘रमन राघव 2.0’ . यह एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर थी.
कौशल को 2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने फिल्म राजी में आलिया भट्ट संग रोमांस करने का मौका मिला. इसके बाद उसी साल संजय दत्त की बायोपिक संजू में वह रणबीर कपूर के दोस्त की भूमिका निभाकर हर किसी का दिल जीत लिया. इस फिल्म के लिए विक्की को बेस्ट को-एक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. इस सभी फिल्मों में विक्की ने साइड रोल किया था. बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म उरी ही मानी जाती है जो उनके करियर के शुरुआती दिनों के 7 साल बाद रिलीज हुई थी.
इतना ही नहीं विक्की ने उधम (2021), ज़रा हटके ज़रा बचके, गोविंदा नाम मेरा, भूत, बायोपिक सैम बहादुर और डंकी जैसी फिल्में कर हर किसी को अपना दीवाना बना दिया. आने वाले दिनों में अब विक्क को अजय देवगन के साथ सिंघम अगेन में देखने को मिलेगा.