
धमतरी में नरकंकाल मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने सुलझाई रहस्यमयी गुत्थी
धमतरी – छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बंद गोदाम के सेप्टिक टैंक से बरामद नरकंकाल ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। अब इस अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। यह मामला सात साल पुरानी हत्या का निकला, जिसमें आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक का सौतेला पिता निकला।
सेप्टिक टैंक में छिपा था रहस्य, जमीन नापते वक्त मिला मानव खोपड़ी
यह चौंकाने वाला मामला धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र के भोयना गांव का है, जहां एक बंद पड़े गोदाम की जमीन की नाप-जोख के दौरान लोगों को सेप्टिक टैंक के ऊपर मानव खोपड़ी दिखाई दी। सूचना मिलते ही कोटवार ने पुलिस को जानकारी दी और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई।

4 फीट गहराई की खुदाई में पुलिस ने कंकाल के अवशेष, एक डॉट पेन, इंजेक्शन की सीरिंज, प्लास्टिक बटन, अंडरवियर की इलास्टिक, सीमेंट पोल, नायलॉन रस्सी और साइकिल ट्यूब बरामद की।
कौन था कंकाल? पहचान बनी पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती
पुलिस के लिए सबसे मुश्किल काम था – कंकाल की पहचान करना। गांव में पूछताछ के दौरान पता चला कि 23 वर्षीय नंदू सोनी, जो राममिलन गोड़ का सौतेला बेटा था, सात साल से लापता है। चौंकाने वाली बात ये थी कि उसकी कोई गुमशुदगी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई थी।
सौतेले पिता ने कबूला जुर्म, विवाद के बाद सिर दीवार पर पटका
पुलिस को शक राममिलन पर गहराया और हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। आखिरकार आरोपी ने कबूल कर लिया कि उसने ही क्वार नवरात्रि की रात नंदू की हत्या की थी। खाना खाने को लेकर हुए विवाद में राममिलन ने नंदू का सिर दीवार पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की चालाकी, 7 साल बाद खुला राज
हत्या के बाद आरोपी ने नंदू के शव को सुबह 4 बजे पास के बंद पुट्ठा गोदाम में ले जाकर, सेप्टिक टैंक में सीमेंट पोल, रस्सी और साइकिल ट्यूब की मदद से बांधकर नीचे डाल दिया। इतना ही नहीं, उसने गायब होने की कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई। सालों तक किसी ने सवाल नहीं उठाया, लेकिन सात साल बाद जब नरकंकाल मिला तो राजफाश हो गया।
