1 महीने से लापता थी मासूम, अब नरबलि की आशंका से इलाके में फैली सनसनी

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक महीने पहले लापता हुई 7 साल की मासूम बच्ची के अपहरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। कोसाबाड़ी गांव के श्मशान घाट के पास नरकंकाल और बच्चियों जैसे कपड़े बरामद होने से इलाके में दहशत का माहौल है।

श्मशान घाट में नरकंकाल मिलने से हड़कंप, नरबलि की आशंका

कोसाबाड़ी से सटे एक श्मशान घाट के पास स्थानीय लोगों को कंकाल और उसके पास छोटी बच्ची के कपड़े मिले। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे कब्जे में लिया और नरबलि जैसी आशंका को देखते हुए जांच तेज कर दी है।

एसपी बोले- डीएनए टेस्ट से होगी पहचान, यही हो सकती है मासूम लाली

मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने पुष्टि की है कि पुलिस को श्मशान घाट से जो अवशेष मिले हैं, उनकी डीएनए जांच कराई जाएगी। यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि क्या यह वही बच्ची ‘लाली’ है, जो 12 अप्रैल की रात से लापता है। एसपी ने माना कि ये अवशेष इस केस में महत्वपूर्ण सुराग साबित हो सकते हैं।

12 अप्रैल की रात घर से हुआ था अपहरण, मां के पास सो रही थी मासूम

7 साल की लाली 12 अप्रैल की रात अपनी मां के साथ आंगन में सो रही थी, तभी एक अज्ञात शख्स ने उसका अपहरण कर लिया। परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन अब तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया

सरकार और समाज ने किया इनाम घोषित, फिर भी बच्ची लापता

बच्ची को ढूंढने के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने कुल 1.40 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है:

  • एसपी मुंगेली: ₹10,000

  • बिलासपुर IG: ₹30,000

  • कोमल राजपूत (निर्दलीय प्रत्याशी): ₹1,00,000

फिर भी अभी तक न तो बच्ची का पता चला और न ही कोई आरोपी सामने आया।

क्या यह नरबलि का मामला है? पुलिस जांच में जुटी

नरकंकाल मिलने और घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए कई स्थानीय लोग नरबलि की आशंका जता रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। डीएनए रिपोर्ट के बाद ही मामले की असली सच्चाई सामने आएगी।

पुलिस की अपील: अफवाहों से बचें, जांच में सहयोग करें

एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और जांच में पुलिस का पूरा सहयोग करें, ताकि मासूम को न्याय दिलाया जा सके।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *