रायपुर – अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए मुंगेली जिले में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी वृत्त पथरिया की टीम ने ग्राम कुकुसदा में छापामार कार्रवाई कर 7 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की।
मौके से आरोपी रवि साहू को पकड़कर उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध शराब और आपराधिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।