इंसान सुकून की तलाश में जिंदगी भर भटकता रहता है, पर कई बार उसे वो सुकून शहरों की भीड़भाड़ में नहीं, बल्कि प्रकृति के पास मिलता है. इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की एक सीनियर सिटीजन महिला (Australian woman lives in forest) शहरों को छोड़कर जंगल में जाकर रहने लगी.
उसने अपने लिए वहां लकड़ी की एक छोटी सी कुटिया बनवा ली और सोशल मीडिया देख-देखकर उसे इतनी खूबसूरती से डिजाइन किया कि जब आप उसे देखेंगे तो आपको वो घर किसी महल जैसा लगेगा.
ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली डोना 62 साल की हैं और जंगलों के बीच (Woman live in tiny house in forest) एक छोटे से घर में रहती हैं. लकड़ी का ये कैबिन जैसा घर उनके सपनों का महल है, जिसे बनाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है.एक रिपोर्ट के अनुसार डोना ने इस घर को बनवाने के लिए एक बिल्डर को नियुक्त किया था.
जब वो बन गया तो उन्होंने यूट्यूब से वीडियोज देखे और उससे सीख-सीखकर घर के इंटीरियर को खुद डेकोरेट किया. उन्होंने पुरानी लकड़ियां और बिजली से चलने वाले औजारों का प्रयोग कर के घर का अंदर से मेकओवर किया.
खुद से घर को किया डेकोरेट
इन फोटोज को एक फेसबुक ग्रुप, स्मॉल स्पेस लिविंग पर शेयर किया गया है. पोस्ट के साथ डोना ने कहा कि वो काफी लंबे समय से पहियों पर टिके एक छोटे से घर में रहना चाहती थीं. 60 साल की उम्र में उन्होंने एक बिल्डर नियुक्त किया और अपनी डिजाइन बनाने के लिए दी. ये घर 9 मीटर लंबा, 3 मीटर चौड़ा और 2.8 मीटर ऊंचा है. उनका बजट काफी कम था, इस वजह से जब घर बनकर तैयार हो गया, तो उन्होंने खुद ही यूट्यूब की मदद से घर के इंटीरियर को सजाना शुरू कर दिया.