▪️ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा चलाए जा रहे रात्रि गश्त के अभियान मैं जवानों को ब्रीफिंग और डिब्रीफिंग का मिला फायदा, मुस्तैदी से रात्रि गश्त में तैनात जवानों ने पकड़ा 06 वाहन चोरों को।

▪️ विजुअल पुलिसिंग के अंतर्गत रात्रि गश्त में तैनात जवानों ने पकड़ा वाहन चोरों को।

▪️ वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में थाना जामगांव (आर .) पुलिस को मिली सफलता ।

▪️ एक कार , दो बुलेट सहित कुल 15 वाहन जुमला कीमत लगभग 14 लाख रू . को किया गया जप्त |

By Rahul

दुर्ग (newst 20)। पुलिस अधीक्षक डॉ . अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर के मार्ग दर्शन में चलाए जा रहे रात्रि गश्त के अभियान में जवानों को ब्रीफिंग और डिब्रीफिंग का फायदा देखने को मिल रहा है , जिसके तहत जवानों के द्वारा मुस्तैदी से रात्रि गश्त में ड्यूटी की जा रही है,उसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है । पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक थाना जामगांव ( आर . ) पुलिस द्वारा दिनांक 13.10.2022 की रात्रि विजुअल पुलिसिंग के अंतर्गत वाहन की चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान वाहनो के कागजात चैक किये जा रहे थे , तभी शशिकांत चन्द्राकर , कोमेश यादव निवासी भन्सुली ( आर . ) को मोटर सायकल का कागजात चैकिंग करने पर गोल - मोल जवाब देने पर नजदीक के गांव के होने से उनकी तस्दीक की गई । शंका के आधार पर बारीकी से पूछताछ करने पर अपने अन्य चार साथियों के साथ बाईक चोरी करना व चोरी की मोटर सायकल को बेचने की फिराक में घर पर छिपा कर रखना भी बताया। तब एक टीम गठित कर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में 02 टीम गठित कर आरोपियों के कब्जे से एक इण्डिका कार , दो बुलेट सहित कुल 14 वाहनों को आरोपियो से जप्त किया गया । जिसे अपराध धारा 41 ( 1 + 4 ) जाफौ . / 379 भादवि . के तहत् जप्त किया गया , जप्त वाहनो के संबंध में आरटीओ विभाग से जानकारी प्राप्त कर वाहनो मालिको का पता- तलाश किया जाता हैं , आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जामगांव ( आर . ) उप निरीक्षक ऐनुकुमार देवांगन , सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र तारम , चन्द्रशेखर सोनी , आरक्षक महेन्द्र बंजारे , श्रवण साहू , भपेन्द्र साहू , वेद प्रकाश साहू , जयप्रकाश साहू , राजीव दुबे , प्रमोद कुमार मण्डावी , महिला आरक्षक किरण सोनकर एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

नाम आरोपी –

  1. शशिकांत चंद्राकर पिता संजय चंद्राकर उम्र 22 वर्ष निवासी भनसुली आर थाना जामगांव – आर ,
  2. कोमेश यादव पिता किशोर यादव उम्र 24 वर्ष निवासी भनसुली – आर थाना जामगांव – आर ,
  3. हितेश्वर प्रसाद चंद्राकर पिता चंद्रिका चंद्राकर उम्र 26 वर्ष निवासी भनसुली आर थाना जामगांव – आर ,
  4. राहुल चनापे पिता गोवर्धन चनापे उम्र 19 वर्ष निवासी भनसुली आर थाना जामगांव – आर जिला दुर्ग ,
  5. जितेन्द्र कुमार बंजारे पिता ढेलूराम बंजारे उम्र 19 वर्ष निवासी भनुसली आर थाना जामगांव – आर ,
  6. गोपेन्द्र यादव उर्फ गोपू पिता ईश्वर यादव उम्र 19 वर्ष निवासी भनसुली – आर थाना जामगांव – आर जिला दुर्ग छ ग ।
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *