क्रिकेट|News T20: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को जनवरी 2024 में भारत का दौरा करना है. इस दौरान भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान हो गया है.
इस दौरान इंग्लैंड के बेन स्टोक्स टीम की कमान संभालते दिखाई दे रहे हैं. इंग्लैंड टीम की घोषणा के बाद अब सबकी नजरें भारतीय टीम पर हैं.
इस सीरीज से पहले जानते हैं कि 15 सदस्यीय टीम में किन खिलाड़ियों का चयन हो सकता है. किन खिलाड़ियों की हो सकती है टीम इंडिया से छुट्टी?
रोहित शर्मा संभालेंगे Team India की कमान
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड इस सीरीज में अपनी सबसे मजबूत टीम के साथ उतर रही है. इस वजह से किसी अन्य खिलाड़ी को कप्तानी मिलने की संभावना बहुत कम है. इस कारण रोहित इस सीरीज में कप्तानी करेंगे. रोहित ने 52 टेस्ट मैचों में 46.54 की औसत से कुल 3,677 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 6 स्पिनर्स की हो सकती है एंट्री
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर 25 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में 6 स्पिनरों को मौका देने के बारे में सोच सकते हैं। टीम टीम में स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर को मौका दें. इसका कारण स्पिनरों को अधिक मौके देना है. भारत में काफी स्पिन ट्रैक है. मालूम हो कि भारतीय पिचों पर अक्सर देखा गया है कि स्पिनरों को काफी मदद मिलती है. इन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
इसके साथ ही बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India)में तेज गेंदबाज के तौर पर तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ कि संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार.