भिलाई [न्यूज़ टी 20] नई दिल्ली / महंगाई के खिलाफ कांग्रेस (Congress) का देशभर में विरोध प्रदर्शन किया । जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के कई सांसदों एवं अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया । गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यू सिविल लाइंस किंग्सवे कैंप में रखा गया । राहुल गांधी प्रियंका गांधी और कांग्रेस के सांसदों को लगभग 6 घंटे की हिरासत के बाद रिहा भी कर दिया गया। इसके पूर्व कांग्रेस कार्यालय से प्रधानमंत्री आवास की ओर कूच कर रहे कांग्रेसियों को कांग्रेस कार्यालय के बाहर ही दिल्ली पुलिस ने रोकने के लिए वेरी गेट लगा रखे थे वहां धारा 144 भी लगा दी गई थी, राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने पहले ही हिरासत में के लिया है । बाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बेरी गेट के ऊपर से चढ़कर बाहर निकली , जिन को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने अड़ंगा लगाया । नाराज प्रियंका गांधी वहीं सड़क पर धरने पर बैठ के लगभग आधे घंटे के बाद आखिरकार पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर अन्य नेताओं के साथ किंग्सवे कैंप पहुंचा दिया ।
जीएसटी को लेकर कांग्रेस दिल्ली में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस के द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है
इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। इसकी वजह से कई रास्तों पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली इलाके में धारा 144 लागू की हुई है। ऐसे में लोगों को दिक्कतों और जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
जिसमें वाहन चालकों को कुछ रास्तों से बचने की सलाह दी गई है। संसद भवन से कांग्रेस का मार्च आज सुबह निकाला गया । इस मार्च का नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी के द्वारा किया जा रहा है।
इससे प्रदर्शन में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए हैं । इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गई है। एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों से संदेश देकर प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग के आगे ना बढ़ने की चेतावनी दी जा रही है।
राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में
दिल्ली पुलिस के द्वारा काले कपड़े पहन कर प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे राहुल गांधी एवं कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है।