महासमुंद। महासमुंद जिले की कोमाखान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उड़ीसा की ओर से मालवाहक वाहन में गांजा तस्करी करते राजस्थान निवासी 5 तस्करों को पकड़कर 56 लाख रुपये कीमत का 280 किलो गांजा बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन पर रोकथाम हेतु जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उड़िसा राज्य से लगे सरहदी थाना/चौकी प्रभारी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा करने वाले संदिग्ध वाहनो पर निगाह रखी जा रही है । इसी कड़ी में पुलिस को को मुखबिर से सूचना मिला कि उड़ीसा होते हुए तीन व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लेकर कोमाखान की वोर आ रहे है, कि सूचना पर NH353 फारेस्ट नाका टेमरी के पास माल वाहक क्रमांक Rj 32GA-6921 को आते देखा गया जिसे रोका गया वाहन में बैठे व्यक्तियों को नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) सवरा पिता मेमा जी उम्र 35 वर्ष ग्राम सुमेला थाना रास जिला पाली ( राजस्थान) (2) खेतान चीता पिता दामा चीता उम्र 26 वर्ष ग्राम फाई सागर रोड खरेकड़ी थाना गंज जिला अजमेर ( राजस्थान) (3)पिन्टू रेगर पिता राम सरज उम्र 25 वर्ष ग्राम गुदिलीया थाना गंज जिला अजमेर ( राजस्थान) का रहने वाले बताएं । उक्त व्यक्तियों से कहाँ से आना और कहाँ जाना, वाहन में क्या होना संबंधी पूछताछ किया गया तो उन्होने गोलमोल जवाब देने लगे।
पुलिस टीम को उनके जवाब पर संदेह हुआ और वाहन की तलाशी ली गई तो माल वाहक गाड़ी मे रखे 13 प्लास्टिक बोरी के अंदर कुल 280 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जैसा मिला। गांजा परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया ।आरोपी सवरा, खेतान एवं पिंटू को मौके पर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सफेद रंग के 13 प्लास्टिक बोरियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 280 किलोग्राम कीमती करीबन 5600000 रू., गांजा परिवहन में प्रयुक्त मिनी ट्रक माल वाहक RJ 32 GA6921कीमती 500000 रू., दो नग की पैड मोबाइल कीमती 1000एवं एक नग चांदी का माला पतला कीमती 500 नगदी रकम 6600 कुल जुमला 6108100 रूपये को जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट कार्यवाही की गई। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर एवं अनु अधिकारी कपिल चंद्रा अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान निरीक्षक रामावतार स.उ.नि. रन साय मिरी , प्रधान आरक्षक , नरेंद्र साहू आरक्षक विकास साहू जुनैद खान शशि दीवान सुनील यादव सेवाराम ध्रुव दिनेश साहू अश्वनी चतुर्वेदी , द्वारा की गई।