भिलाई नगर (न्यूज़ टी 20)। जशपुर जिले में कुख्यात नक्सली अपने पांच अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह की सुझबुझ से बड़ी नक्सल वारदात की आशंका टल गई है। पुलिस ने झारखंड जन मुक्ति परिषद के एरिया कमांडर नक्सली सरगना टुनेश लकरा ऊर्फ रवि को पांच अन्य साथियों के साथ एके 47 ,व 90 राउंड कारतूस एक नग मेग्जिन, नक्सली वर्दी, दैनिक उपयोग की सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है।
सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक IPS अंकित गर्ग ने जशपुर जिले में आयोजित पत्रकार वार्ता में इसका खुलासा करते हुए बताया कि टुनेश पर बलरामपुर व झारखंड के विभिन्न जिलों में मुठभेड़, डकैती, हत्या, आगजनी, अपहरण सहित 31 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज है।
नक्सली अपने अन्य साथियों के साथ जशपुर जिले के कुनकुरी इलाके में छिपा था।टुनेश सहित 6 आरोपियों को पकड़ने में जशपुर के अलावा बलरामपुर और गढ़वा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही किया है। आईजी व पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के अनुसार पकड़े गए नक्सलियों से यहां आने के मकसद को लेकर पूछताछ की जा रही है।