भिलाई (न्यूज़ टी 20)। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही सीएम का चेहरा होंगे , उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का मुखिया ही पार्टी का चेहरा होता है । भारत जोड़ो यात्रा के छत्तीसगढ़ प्रभारी टीएस बाबा ने कॉफी हाउस सुपेला में रविवार की शाम पत्रकारों से चर्चा करते हुए उपरोक्त बातें कहीं
उन्होंने कहा कि आज भारत में महंगाई चरम पर है , गैस सिलेंडर के अलावा पेट्रोल – डीजल के दाम भी 100 के पार पहुंच चुके हैं । भारत की जनता महंगाई से त्रस्त है । केंद्र शासित भारतीय जनता पार्टी में पूरे देश में अलगाववाद की राजनीति चला रखी है । जगह जगह हिंदू मुस्लिम में दरारें बढ़ा रही है । कांग्रेस के नेता राहुल गांधी इन्हीं तमाम कारणों से भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं । 5 महीने की इस यात्रा में वह 3500 किलोमीटर की यात्रा पैदल तय करेंगे । उन्होंने यह भी बताया कि उनके साथ 100 लोग ऐसे हैं जो कि पूरे 5 महीने तक साथ चल रहे हैं , उसके अलावा 100 लोग ऐसे हैं जो कि जिस प्रदेश में राहुल गांधी यात्रा करते हैं उस प्रदेश के लोग होते हैं । इसके अलावा 100 लोग ऐसे होते हैं जो अन्य उन प्रदेशों से आते हैं जहां पर यह यात्रा नहीं पहुंच पा रही है । उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है जिस जगह राहुल गांधी रुकते हैं , वहां पर वह लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में भी बातचीत कर रहे हैं और राहुल गांधी की यात्रा की वजह से भाजपा बौखला गई ।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस के घोषणा पत्र में जो वादे किए गए थे , उसमें लगभग आधे पूरे कर लिए गए हैं और बाकी पर भी काम चल रहा है । किसानों की ऋण माफी , धान का समर्थन मूल्य , बिजली बिल हाफ करना जैसी कई घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं । बहुत सारी ऐसी भी मांगे हैं जिन्हें पूरा करने के लिए सरकार का प्रयास जारी है ।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ही हमारा चेहरा होंगे ।भले ही वे राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ रहे हैं , लेकिन राहुल गांधी आज भी पार्टी के सर्व मान्य नेता हैं ।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा आज सबसे ज्यादा राहुल गांधी को टारगेट कर रही है ।
न्याय की है उम्मीद ….
गुलाम नबी आजाद जैसे नेताओं छोड़कर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लंबे समय साथ रहने वाले यदि अचानक पार्टी छोड़ देते तो बुरा तो लगता ही है । मुख्यमंत्री पद की उम्मीद संबंधी एक संक्षिप्त सवाल में उन्होंने कहा कि उन्हें भी न्याय का इंतजार है।
उनके साथ पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक एवं राज्यमंत्री बी डी कुरैशी भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी मुकेश चंद्राकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अरुण सिसोदिया पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू सहित ईश्वर चंद्र त्रिपाठी प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश मिश्रा सहित कई अन्य कांग्रेसी मौजूद थे ।