बॉलीवुड में 3 सब्जेक्ट्स पर बनने वाली फिल्मों को सुपरहिट बनाने की गारंटी माने जाते रहे हैं. पहली लव स्टोरीज, दूसरा मिलना बिछड़ना और तीसरा बदला. आज आपको बताएंगे बॉलीवुड की बदला लेने वाली वो कौन सी 5 कल्ट क्लासिक कल्ट फिल्में हैं, जिनकी चर्चाएं सालों बाद भी खूब होती हैं.

01

News18

हिंदी सिनेमा का इतिहास काफी पुराना है. आज बॉलीवुड में हर साल कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा, एक्‍शन और थ्रिलर बेस्ट सैकड़ों फिल्में बनाई जाती हैं. लेकिन भारतीय सिनेमा की शुरुआत में जो फिल्में बनीं वो ज्यादा मसालेदार ना होकर समाज का आईना दिखाने वाली थीं, लेकिन फिर दौर बदला और फिल्मों में मसाला का तड़का लगाया जाने लगा. ये तरीका हिट हुआ तो मेकर्स ने फिर एक दांव खेला, जो बिलकुल सटीक लगा. मेकर्स ने बदले की भावना को दिखाते हुए फिल्में बनाईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाला मचा दिया. इन फिल्मों ने न सिर्फ लोगों के दिल जीते, बल्कि मेकर्स के खाते भी हरे-भरे कर दिए थे. कौन सी हैं वो 5 क्लासिक कल्ट फिल्में बताते हैं आपको…

02

News18

पहली फिल्म है सनी देओल की ‘घायल’. इसी फिल्म ने उस दौर में मेकर्स को स्टोरी लाइन को बदलवाने के लिए मजबूर किया था. दरअसल, उस दौर में लव स्टोरी बेस्ड फिल्में खूब बन रही थी, लेकिन जैसे ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाला मचाया तो दूसरे फिल्ममेकर्स को भी फिल्मों के ट्रेड को चेंज कर दिया. फिल्म में सनी देओल अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए बलवंत राय से टकराते हैं. साल 1990 में आई सनी देओल और मिनाक्षी शेषाद्रि की फिल्म ‘घायल’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. फिल्म का बजट 2.50 करोड़ रुपए था, लेकिन इसने 20 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया.

03

News18

इस लिस्ट में दूसरी फिल्म है ‘बाजीगर’. ये वो फिल्म है, जिसने शाहरुख खान को रातोंरात स्टार बना दिया था. ये फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में सामिल है. इस फिल्म में किंग खान अपनी बर्बादी और पिता की मौत का बदला लेते हुए नजर आए थे. 1993 की ये बड़ी हिट फिल्म सिर्फ 2 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी और फिल्म ने 14 करोड़ की बंपर कमाई की थी. ये फिल्म शाहरुख के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी.

04

News18

बदले की भावना पर बनी वो तीसरी फिल्म है ‘अग्निपथ’. अपने पिता की मौत का बदला लेता विजय दीनानाथ चौहान के करेक्टर में अमिताभ बच्चन ने जान फूंक दी थी. 33 साल पहले आई अमिताभ बच्चन की ‘अग्निपथ’ फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, माधवी, डैनी डेन्जोंगपा , रोहिणी हट्टंगड़ी, नीलम कोठारी और आलोक नाथ प्रमुख भूमिकाओं में थे. इस फिल्म को मुकुल एस आनंद ने निर्देशित किया था. हालांकि ये फिल्म उस समय हिट नहीं हो पाई थी, लेकिन आज ये कल्ट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. हालांकि, बाद में बॉलीवुड में ही इस फिल्म के कीमेक भी बने, जो सफल साबित हुए.

05

News18

इस लिस्ट में आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ को कैसे भूलाया जा सकता है. ये वो फिल्म थी, जिसमें आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड का मौत का बदला लेते नजर आए और फिल्म लोगों का काफी पसंद भी आई. ये हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म है, जिसने 200 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की. 15 साल बाद भी फिल्म को लोग नहीं भूल पाए हैं.

06

News18

‘गैंस ऑफ वासेपुर’ में तो पिता का, दादा का, भाई का बदला लेती नजर आई. ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी. फिल्म का दूसरा पार्ट को भी लोगों ने काफी पसंद किया और अब फिल्म के पार्ट 3 का इंतजार है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *