दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत विधायक गुरू रूद्र कुमार की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र अहिवारा अंतर्गत 5 निर्माण कार्याे के लिए 49 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिसमें विकासखण्ड दुर्ग अंतर्गत 15 लाख, विकासखण्ड पाटन अंतर्गत 5 लाख एवं विकासखण्ड धमधा अंतर्गत 20 लाख रूपए के निर्माण कार्य शामिल है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र अहिवारा अंतर्गत वि.ख. दुर्ग के वार्ड क्र. 10 में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु, वार्ड क्र. 09 के निरंकारी सत्संग चौक के पास सौदर्यीकरण कार्य हेतु एवं वार्ड क्र. 16 शिवपुरी में मानस मंच के पास सार्वजनिक डोम शेड निर्माण सहित 3 कार्य हेतु 5-5 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी है।
इसी प्रकार वि.ख. पाटन के ग्राम मोरिद, सार्वजनिक सामुदायिक भवन साहू पारा के पास शौचालय एवं किचन शेड निर्माण हेतु 5 लाख रूपए एवं वि.ख. धमधा के वार्ड क्र. 09 में सार्वजनिक डोम शेड निर्माण हेतु 20 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।