By Poornima
Megh Ganga Group के अंतर्गत संचालित जयदीप गैस एजेंसी (HP Gas) ने अपनी 43 वर्षों की सफल और भरोसेमंद सेवा यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ते हुए सेक्टर-10, मार्केट, भिलाई में अपने नव-निर्मित (Renovated) शोरूम का भव्य उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री मंगेश एम. डोंगरे, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, रायपुर LPG क्षेत्रीय कार्यालय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की गरिमामयी उपस्थिति श्री मनोज कुमार मंडल, वरिष्ठ क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक, भिलाई LPG द्वारा की गई।
अपने संबोधन में दुर्ग महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कहा कि “एलपीजी केवल एक ईंधन नहीं, बल्कि हर घर की सुरक्षा, सुविधा और जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा है, जिसे हर घर तक पहुचाने की योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भी चलाया गया । जयदीप गैस एजेंसी ने पिछले 43 वर्षों से जिस निष्ठा और भरोसे के साथ समाज की सेवा की है, वह सराहनीय है।”
Megh Ganga Group के चेयरमैन मनीष पारख ने इस अवसर पर समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “हमारा सफर केवल गैस सिलेंडर पहुँचाने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि हर घर से एक रिश्ता बनाने का रहा है। समाज द्वारा दिए गए विश्वास ने ही हमें आज इस मुकाम तक पहुँचाया है।”
नवनिर्मित शोरूम को आधुनिक सुविधाओं, बेहतर ग्राहक अनुभव और तेज़ सेवा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को पहले से अधिक सहज और भरोसेमंद सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।
कार्यक्रम का संचालन निरमल पारख एवं संजय देशलहारा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। RSVP के रूप में मनीष पारख, नितेश पारख, निलेश पारख, अविश पारख एवं Megh Ganga परिवार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, उपभोक्ताओं और व्यापारिक सहयोगियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।
अंत में जयदीप गैस एजेंसी के सभी सदस्यों ने यह संकल्प दोहराया कि “आने वाले वर्षों में भी हम उसी ईमानदारी, जिम्मेदारी और सेवा भावना के साथ हर घर तक सुरक्षित और भरोसेमंद एलपीजी सेवा पहुँचाते रहेंगे।”
मेघ गंगा ग्रुप दुर्ग शहर की एक प्रख्यात व्यवसायिक समूह है, जिसके नींव मनीष पारख जी द्वारा रखा गया, जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देने प्रतिबद्ध है।
जिसके अंतर्गत अविश एडुकॉम, लाइफकेयर डायग्नोसिस – NABL, NABH की मान्यता, महावीर ज्वैलर्स, जयदीप गैस एजेंसी, डिजाइनो डिज़ाइन एनीथिंग, TISD – द इंटरनेशनल स्कुल ऑफ़ डिज़ाइन, इमेजेस, KAC गेटवे ऑफ़ ग्लोबल एजुकेशन, वनक्खम कैफ़े शामिल है, FADE आते है, मेघ गंगा ग्रुप के ये सभी स्तंभ सामुदायिक विकास और सामाजिक दायित्वों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
पिछले 2 वर्ष 2025 में मनीष पारख के निर्देशन में मेघगंगा ग्रुप अग्रसर है :
1. मोर शहर मोर जिम्मेदारी के अंतर्गत दुर्ग शहर के गांधी चौक , शहीद चौक दुर्ग, राजेंद्र प्रसाद चौक, Y शेप ब्रिज स्थित चौक का पुनर्निर्माण।
2. स्वच्छता के मापदण्डों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज्यपाल छत्तीसगढ़ द्वारा सम्मानित ।
3. स्वास्थ क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु धन्वंतरि अवार्ड से सम्मानित किया गया।
4. लाइफकेयर डायग्नोसिस में नवीन टेक्नोलॉजी और महत्वपूर्ण मशीनों का इंस्टालेशन किया गया ।