JOB News: एचआरटीसी ने चालक के 267 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए करीब 40 हजार बेरोजगार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अब ड्राइविंग टेस्ट के लिए पहुंच रहे हैं. टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए एचआरटीसी प्रबंधन के उच्च अधिकारियों के अलावा  8 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

बता दें कि एचआरटीसी प्रबंधन ने 17 अप्रैल से चालक भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. एचआरटीसी डिपो बिलासपुर में तैनात क्षेत्रीय प्रबंधक जे एस चौधरी ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि 267 पदों के लिए करीब 40 हजार बेरोजगार चालकों ने आवेदन किया है. जिला हमीरपुर वह बिलासपुर से चालक पद पर भर्ती होने की दृष्टि से करीब 47 सौ चालकों ने भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन किया है.

एक दिन में होते हैं इतने टेस्ट

बता दें कि बिलासपुर में पहले दिन करीब 120 चालक ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए पहुंचे. प्रतिदिन 100 से 120 चालकों का ड्राइविंग टेस्ट लेना ही संभव है. 40 से 45 दिन का समय ड्राइविंग टेस्ट आयोजित करने में लगेगा. इसके बाद ही फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. ड्राइविंग टेस्ट के लिए उच्च गुणवत्ता वाला ट्रैक बनाया गया है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *