धमतरी। पांच माह पहले हुए चर्चित नाबालिक के अपहरण औऱ फिरौती मामले में धमतरी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिक भी शामिल है। अपहरण की घटना के बाद से आरोपी फरार थे, जिनकी तलाश धमतरी पुलिस लगातार कर रही थी। घटना कुरूद थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक घटना जून महीने की है। कुरुद थाना में नारायण साहू नाम के पीड़ित पिता ने 21 जून को अपने पुत्र के अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि आरोपियों द्वारा 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। इस शिकायत के बाद धमतरी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 16 वर्षीय बालक को बेरला बेमेतरा से बरामद किया था। वहीं पुलिस के डर से सभी आरोपी बेमेतरा में ही बालक को छोड़कर फरार हो गए थे। पकड़े गए आरोपियों में तोषण ठाकुर 27 वर्ष, भवानी नगर कोटा रायपुर, सुरेंद्र साहू 20 वर्ष भवनी नगर कोटा शामिल है। वहीं दो आरोपी नाबालिग है।
आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अपहृत बालक के किसान पिता ने एक जमीन बेची थी,और उसे उस जमीन से काफी रुपये मिले थे। साथ ही ये भी जानकारी थी कि किसान का पुत्र रायपुर में पढ़ाई करता है और बस से कुरूद आना जाना करता है। अपहरणकर्ताओं ने इन्हीं रुपयों के लालच में उसके बेटे की किडनेपिंग की योजना बनाई। योजना के तहत ही जब बालक बस से कुरूद आ रहा था, इस दौरान कार से पीछा कर जब बस धमतरी पहुंची तो उसमें से उतर रहे बालक को घर छोड़ देने का झांसा दिया। इसके बाद कार में बिठाकर उसका अपहरण कर उसे रायपुर होते हुए बेमेतरा निकल गए। घटना में शामिल अन्य आरोपियों ने किसान को उसके पुत्र के अपहरण करने की जानकारी दी और छोड़ने के एवज में 20 लाख की फिरौती मांगी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।
इधर पुलिस ने अपहरण की शिकायत मिलते ही रायपुर पुलिस और धमतरी पुलिस जगह जगह बेरिकेड्स लगाकर आने जाने वाले संदेहियों की जांच की। पुलिस की कार्रवाई देख आरोपी डर गए थे और बेमेतरा में ही बालक को छोड़कर फरार हो गए थे। धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश ASP मेघा टेंभुरकर साहू, SDOP कुरुद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।