दुर्ग / जिले के ग्राम पंचायत कातरो में 2 करोड़ की लागत से 4.15 एकड़ क्षेत्र में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) स्थापित किया गया है। कातरो स्थित रीपा केन्द्र में प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी यूनिट की स्थापना की गई है। साथ ही 2 डोमशेड, शौचालय-2 (महिला/पुरुष), एप्रोच रोड, चारों ओर बाउंड्रीवाल तथा घेरा का निर्माण किया गया है। रीपा के अंदर एक प्रशासनिक क्षेत्र का निर्माण किया गया है। जिसमें बैंकिंग सुविधा हेतु क्योस्क, इंटरनेट सुविधा हेतु वाईफाई कनेक्शन, राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी हेतु हेल्पडेस्क का निर्माण किया गया है एवं रीपा परिसर के मध्य में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थापित की गई है।
यहां रीपा के लिए लेबल और स्टीकर, पॉम्पलेट, उत्पाद लेबल और ब्राशर की छपाई कार्य के साथ शादी कार्ड छपाई, कोबरा फाईल, फोल्डर फाईल, लेटर पैड की छपाई एवं लेनयार्ड प्रिंट, ए-4 साइज पेपर निर्माण, प्रोजेक्ट फाईल, ऑफिस फाईल एवं स्टीक फाईल इत्यादि निर्माण किया जाएगा। इनके उत्पादन हेतु प्रशासन द्वारा आवश्यक मशीने रीपा स्थल पर उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही क्षेत्र की मांग के अनुरूप निकट भविष्य में प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी यूनिट में नए उत्पादों को भी स्थान दिया जाएगा।
उक्त उत्पादन शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरक तत्व का कार्य करेगा। इस यूनिट से आसपास के क्षेत्र में कुल 37 लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए वर्तमान में रीपा केंद्र में प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस उद्यम के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्राइवेट कंपनियों के साथ अनुबंध भी किया जा रहा है। साथ ही तैयार उत्पादों को शासकीय विभागों में भी सप्लाई किया जाएगा, ताकि उत्पाद की खपत को सुनिश्चित कर कार्य कर रहे श्रमिकों को रोज़गार की गारंटी प्रदान कर उनके भविष्य को आर्थिक दृष्टिकोण से बेहतर और समृद्ध बनाया जा सके।